Maruti Suzuki Brezza CNG ऑटो एक्सपो 2023 में हुई लॉन्च जल्द ही किया जायेगा ये होगी कीमत

Maruti Suzuki Brezza CNG कुछ खास बातें

  • Maruti Suzuki Brezza CNG को ऑटो एक्सपो 2023 में किया गया लॉन्च
  • Brezza CNG ऑटोमेटिक और मैनुअल गियर बॉक्स 7 आने की उम्मीद
  • मिलेगा अर्टिगा सीएनजी के सामान इंजन
  • इसे कीमत वर्तमान मॉडल की तुलना में अधिक प्रीमियम होने की उम्मीद है
Image Credit:- gaadiwaadi.com

मारुति सुजुकी इन ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी नई ब्रेजा का सीएनजी संस्करण पेश कर दिया है। भारत में मारुति सीएनजी लाइन अप में सबसे आगे रहने वाली कार निर्माता कंपनी है जिसकी भारत में सीएनजी के अंदर कई सारी गाड़ी आती है।

Maruti Suzuki Brezza CNG डिजाइन और फीचर्स

ब्रेजा सीएनजी अपने सामान पेट्रोल मॉडल के समान ही डिजाइन में आता है इसमें कोई बारी बदलाव नहीं किया है लेकिन अब इसके बूट मैं आपको कम स्पेस मिलेगा क्योंकि यह सीएनजी टैंक से भर गया है। इसके अलावा अंदर की ओर ब्रेजा सीएनजी ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ आती है।

इसे भारत में चार ट्रिम्स के अंदर पेश किए जाने की उम्मीद है,LXI, VXI, ZXI और ZXI+ हैं। फीचर्स में 9 इंच कम टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड और एप्पल कारप्ले, वॉइस कमांड, वायरलेस फोन चार्जर है, हेड अप डिस्प्ल,डिस्प्ले्री कैमरा और इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ आता है।

Image Credit:- gaadiwaadi.com

Maruti Suzuki Brezza CNG इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें आपको 1.5 लीटर के K15C  ड्यूल जेट इंजन मिल जाता है जो कि वर्तमान में अर्टिगा सीएनजी में देखने को मिलता है। यह इंजन अर्टिगा सीएनजी में 88 बीएचपी और 121 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है उम्मीद की जा रही है कि यही पावरट्रेन विकल्प ब्रेजा सीएनजी मैं भी होगा।

गियर बॉक्स विकल्प में इसे मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिल सकता है जोकि भारत में सीएनजी गाड़ी की पहली ऑटोमेटिक संस्करण होगी। मारुति का दावा है कि अर्टिगा सीएनजी की इंजन क्षमता 26.11 किलोमीटर की है और यही आंकड़े आपको ब्रेजा सीएनजी मैं भी देखने को मिल सकता है क्योंकि यह गाड़ी उससे हल्की है तो उससे भी ज्यादा माइलेज देखने को मिल सकता है।

Image Credit:- gaadiwaadi.com

Maruti Suzuki Brezza CNG कीमत और प्रतिद्वंदी

Brezza सीएनजी की कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से अधिक प्रीमियम होने की संभावना है यह लगभग ₹95000 अधिक होगी। इसका सीधा मुकाबला Hyundai venue, kia sonet, Renault kiger, Nissan Magnite और Tata Nexon आता हैं।rt

इसे भी पढें:- Maruti Suzuki Brezza update अब होंगे ये बढ़िया फीचर्स