Maruti Suzuki Brezza CNG varient explained, ज्यादा Value for Money कोन

Maruti Suzuki Brezza CNG Varient explained:– मारूति ने भारतीय बाजार में नई Brezza का सीएनजी संस्करण को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी का दावा है की इसमें आपको 25.52 का माइलेज मिलने वाला है। इसकी शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती हैं। यह पहला गाड़ी है जो की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सैगमेंट में सीएनजी पावरट्रेन को पेश कर रही हैं। इसके अलावा बजार में और कोई सीएनजी एसयूवी कम्पनी फिटेड नहीं हैं।  

Maruti Suzuki Brezza CNG Varient explained

Brezza CNG को 3 वैरिएंट में पेश कर रही हैं, LXI,VXI और ZXI वैरिएंट है, तो ऐसी में कोन सा वेरिएंट ज्यादा बेहतर डील और फीचर्स के साथ आती हैं।

आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Brezza CNG Varient explained

जैसे की हमने ऊपर में ही बता दिया है कि यह 3 वैरिएंट में उपलब्ध हैं। LXI, VXI और ZXI वैरिएंट में। इसमें कोई टॉप मॉडल नहीं आती है, जैसे की Brezza आइसीआई में मिलता हैं।

Brezza LXI varient explained

यह सीएनजी ब्रेज़्जा का एंट्री लेवल वेटिएंट हैं, जिसकी कीमत 9.14 लाख रुपए से शुरू हैं। इस वैरिएंट में दो एयरबैग, हील होल्ड एसिस्ट, MID, 4 स्पीकर्स, एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, 16 इंच स्टील व्हील, हेलोजन प्रोजेक्ट हैडलैप्म और इंटेरिग्रेटेड स्पॉइलर मिलता हैं।

Maruti Suzuki Brezza CNG Varient explained

Brezza CNG VXI varient explained

यह brezza CNG का दुसरा वैरिएंट है, और इसकी क़ीमत 10.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती हैं। इसमें फीचर्स में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम्स, स्मार्टप्ले प्रो, 4 स्पीकर्स, स्टेयरिंग व्हील पर कंट्रोल, पॉवर मिरर, क्लाइमेट कंट्रोल और रीयर डिफोगर मिलता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimny New colour update, अब होगा असली भौकाल सड़कों पर

Brezza CNG ZXI varient explained

यह brezza CNG ZXI वैरिएंट अंतिम ओर टॉप मॉडल हैं, केवल सीएनजी विकल्प में। इस वैरिएंट में भी आपको ज्यादा फीचर्स की सुविधा नहीं मिलता हैं। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टप्लै प्रो कनेक्टीविटी, ब्लुटूथ कनेक्टीविटी आदी फीचर्स मिलता हैं। इसके अलावा इसमें 4 स्पीकर्स साउंड सिस्टम,  ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वाइपर, रियर डिफोगर, ओटीए अपडेट, 60:40 स्प्लिट सीट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एलईडी प्रोजेक्ट हैडलैंप और ड्यूल टोन में इंटररियर मिलता हैं। यह इसका सीएनजी में टॉप मॉडल हैं।

Maruti Suzuki Brezza CNG Varient explained

New Brezza CNG engine

हुड के नीचे इसमें 1.5L K 15C पेट्रोल इंजन मिलता है जो की सीएनजी विकल्प में 88पीएस की पॉवर और 121.5एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि यह इंजन पेट्रोल संस्करण में 102 बीएचपी की शक्ति और 136एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी में यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है केवल।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai creta N Line की हुई दस्तक नए फीचर्स और गजब का सुरक्षा सुविधा भी

इसे भी पढ़ें:- Kia sonet 2023 launch हुई अब नई कीमत और कुछ ख़ास फीचर्स के साथ