Maruti Suzuki Brezza CNG launch बस 9.14 लाख रुपए की कीमत पर 25.51 का माइलेज

Maruti Suzuki Brezza CNG launch in India: – आज मारुती ने भारत में अपनी पहली एसयूवी सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। मारुति ने ब्रेजा सीएनजी को सबसे पहले भारतीय बाजार में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था। उम्मीद की जा रही थी मारुति सुजुकी ब्रेजा वह पहली एसयूवी होगी जो ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Maruti Suzuki Brezza CNG launch price

brezza cng launch in india

मारुति सुजुकी ब्रेजा आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में 9.14 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च कर दी गई है, जोकि ₹95000 अधिक महंगा है इसके पैट्रोल वैरीअंट से।

मारुति सुजुकी ब्रेजा की टॉप मॉडल की कीमत 12.06 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसे भारतीय बाजारों में सीएनजी विकल्प में 3 वैरीअंट में पेश किया गया है, LXI और VXI और ZXI वैरीअंट है।

brezza cng price

Maruti Suzuki Brezza CNG launch इंजन

हुड के नीचे से 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ सीएनजी इंजन का विकल्प मिलता है, यही विकल्प ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और XL6 जैसी गाड़ियों में भी देखने को मिलती है। सीएनजी संस्करण में यह 88 पीएस की शक्ति और 121.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन विकल्प में यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं, इसमें कोई ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के की सुविधा नहीं दी गई है। कंपनी का दावा है कि ब्रेजा सीएनजी में 25.51 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलता है।

Maruti Suzuki Brezza CNG launch फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza update
Maruti Suzuki Brezza cng

इसे भी पढ़ें:- Toyota Hilux price Reduced अब बस इतनी कीमतों में बनाए इस Monster SUV को अपना

नई ब्रेजा सीएनजी अपने पेट्रोल आईसीआई संस्करण के समान ही है। इसमें वही फीचर्स पेश किए जा रहे हैं, जैसे कि 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और ओटीए अपडेट के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी कार तकनीकी भी इस गाड़ी में दी जा रही है। इसके अलावा गाड़ी में क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हेड अप डिस्पले, पैनोरमिक सनरूफ, रिवर्स पार्किंग कैमरा और ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्डर असिस्ट, रियल पार्किंग कैमरा जैसी सुविधा मिलती है।

Maruti Suzuki Brezza CNG launch प्रतिद्वंदी

वैसे तो उसका भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। लेकिन इसके पेट्रोल संस्करण मैं यह कई गाड़ियों से मुकाबला करती हुई नजर आती है।

मारुति सुजुकी की तरफ से सीएनजी संस्करण में ऑफर की जाने वाली यह 13वी गाड़ी है।

इसे भी पढ़ें:- होली के इस शुभ अवसर पर Maruti ने अपनी गाडियों पर पेश कर रही हैं बंपर डिस्काउंट, केवल सीमित समय

इसे भी पढ़ें:- Maruti Jimny Heritage edition देख, महिन्द्रा के उड़े तोते, ऐसी मिलती है फीचर्स