Maruti Suzuki Arena ने मई 2023 में अपने खरीदारों को बंपर डिस्काउंट दे दिया है जिसके कारण से खरीदारों के बीच गाड़ी खरीदने के लिए होड़ लग गई है। मारुति सुजुकी एरिना ने अपनी गाड़ियों पर 61,000 की छूट चुनिंदा मॉडल ऊपर दिया है। इस बंपर डिस्काउंट में मारुति वेगनर, अल्टो k10, स्विफ्ट, डिजायर, एस्प्रेसो और इको पर छूट दी जा रही है।
यह छूट खरीदारों को नगद राशि, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभ ग्रुप में दिया जाएगा।
नीचे इन मॉडलों के बारे में बताया गया है जिनमें की मारुति सुजुकी अरेना के तरफ से बंपर छूट मिल रही है।
Maruti Suzuki Arena Wagnor
मारूति की तरफ से हैचबैक सेगमेंट में पॉपुलर गाड़ियों में से एक मारुति वैगनआर का भी नाम आता है। कंपनी मारुति वैगनआर के एलएक्सआई और वीएक्सआई वैरीअंट पर 61,000 रुपए की छूट दे रही है। इसमें ₹35,000 का कैश डिस्काउंट, 6,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹20,000 का एक्सचेंज बोनस मिलता है, यह डिस्काउंट केवल पेट्रोल मैनुअल के लिए उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें:- अगर आप को कम कीमत में चाहिए ज्यादा माइलेज और फीचर्स तो घर ले आईए MARUTI की यह गाड़ी
जबकि इसके ऑटोमेटिक पर आपको कोई नगर छूट नहीं मिलती है। इसमें केवल ₹6,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹20,000 का एक्सचेंज बोनस मिलने वाला है।
अगर आप इसके अन्य पेट्रोल संचालित मैन्युअल वैरीअंट की तरफ जाते हैं तो जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस पर कंपनी ने 56,000 रुपए का डिस्काउंट दिया है।
कंपनी ने सीएनजी ग्राहकों का भी ख्याल रखा है जहां पर इसके एलएक्सआई और वीएक्सआई वैरीअंट पर 53,100 कार डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें कि 13,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
मारुति सुजुकीअल्टो k10
भारत में आने वाली सबसे सस्ती चार पहिया वाहन में अल्टो का नाम सबसे ऊपर आता है। मारुति ने अल्टो पर कुल ₹57,000 का छूट प्रदान कर रही है जिसमें कि आपको इसके पेट्रोल मैनुअल एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्स आई प्लस पर 35,000 का कैश डिस्काउंट और 7000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15000 का एक्सचेंज बोनस मिलता है।
ऑटोमेटिक संस्करण के लिए वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस में कोई कैश डिस्काउंट नहीं है जबकि ₹7000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹15000 एक्सचेंज बोनस मिलता है।
सीएनजी के लिए ₹48000 का कैश डिस्काउंट पेश किया गया है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
स्विफ्ट पर कंपनी की तरफ से कुल ₹52000 का डिस्काउंट मिल रहा है जहां पर इसके मैनुअल स्विफ्ट के एलएक्सआई पर ₹45000 का छूट जारी की गई है, जबकि जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वैरीअंट पर ₹52000 का छूट मिलता है।
ऑटोमेटिक के लिए वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वैरीअंट पर ₹52000 की छूट मिल रही है।
सीएनजी में वीएक्सआई और जेडएक्सआई वैरीअंट पर ₹19100 का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें की ₹15000 का कैश डिस्काउंट और ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट है।
मारुति सुज़ुकी एस्प्रेसो
इसे भी पढ़ें:- मात्र 3.50 लाख की शुरुआती कीमत पर घर ले आए मारुति कि ये फैमिली कार मिलेगा 40 का माइलेज और स्मार्ट फीचर्स।
कंपनी की तरफ से तीसरी सबसे बड़ी छूट मारुति की एस्प्रेसो पर दी गई है जहां पर ₹56000 की छूट कंपनी दे रही है।
पेट्रोल मैनुअल के लिए ₹56000 का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें की 35,000 का कैश डिस्काउंट, 6000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15000 का एक्सचेंज बोनस मिलता है।
ऑटोमेटिक पेट्रोल के लिएकुल ₹21000 की छूट दे जा रही है जबकि इसके सीएनजी के लिए ₹53000 की छूट कंपनी दे रही है।
मारुति सुजुकी सिलेरियो
सेलेरियो पर कंपनी कीतरफ से ₹51000 की छूट दे रही है, इसमें किसके मैनुअल वैरीअंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वैरीअंट पर 51 हजार के छूट है जिसमें की ₹30000 का कैश डिस्काउंट,₹6000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस मिलता है।
ऑटोमेटिक के लिए वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वैरीअंट पर ₹10000 का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
सीएनजी चाहने वालों के लिए भी ₹25000 का कैश डिस्काउंट ₹3100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
मारुति सुजुकी इको
कंपनी इकोपर कुल ₹39000 की छूट दे रही है।जिसमें की ₹25000 का कैश डिस्काउंट,₹4000 का अतिरिक्त कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹10000 का एक्सचेंज बोनस मिलता है।
सीएनजी चाहने वालों के लिए भी 5 सीटर एसी वैरीअंट पर ₹20000 का कैश डिस्काउंट,₹3100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹10000 का एक्सचेंज बोनस मिलता है।
मारुति सुजुकीअल्टो 800
मारुति सुजुकीअल्टो को भारत से अलविदा कर दिया गया है लेकिन कंपनी इसके बचे हुए स्टॉक् को खाली करने के लिए ग्राहकों को डिस्काउंट दे रही है जिसमें की इस पर कुल ₹25000 का डिस्काउंट कंपनी दे रही है जहां पर ₹10000 का कैश डिस्काउंट और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस मिलता है।
डिजायर
कंपनी इन सब हैचबैक के अलावा सेडानसेगमेंट में डिजायर पर भी ₹17000 की डिस्काउंट दे रही है,यहां पर ध्यान दें किसके ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वैरीअंट ऊपर कोई नगर छूट नहीं मिलती है। दोनों मॉडलों में आपको ₹7000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹10000 का एक्सचेंज बोनस मिलता है।
कृपया ध्यान दें: दी गई छूट की जानकारी आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग अलग हो सकती है अंततः अधिक जानकारी और सटीकता के लिए अपने नजदीकी शोरूम पर जाएं।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Alto K10 xtra edition जल्द ही भारतीय बाजार में नए अवतार में हो रही है लॉन्च प्रीमियम फीचर्स के साथ
इसे भी पढ़ें:- 2023 Honda Brio हुई लॉन्च अब नई डिज़ाइन और अधिक फीचर्स के साथ