Maruti Suzuki Alto 2023 हुई लॉन्च खास लोगों के लिए सिर्फ, नई alto सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली होगी पहली गाड़ी। मारुति सुजुकी ने अल्टो 2023 को खास लोगों के लिए लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी अल्टो भारतीय बाजार में हैचबैक में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी में आती है। मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने घरेलू बाजार में नई टूर एच 1 को पेश करने की घोषणा की है।
Maruti Suzuki Alto 2023
पिछले साल लॉन्च हुई नई पीढ़ी की अल्टो k10 पर आधारित नया टूर h1 को भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है। यह बाहरी तरफ से बिल्कुल नई डिजाइन के साथ नया इंटीरियर और बेहतर सुरक्षा के साथ बेहतरीन सुविधाओं की सूची के साथ भी आती है। इसे तीन रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें की मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्केटिक वाइट में पेश किया गया है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे यह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जोकि 5500 आरपीएम पर 66.6 बीएचपी की शक्ति और 3500 आरपीएम पर 89 एएनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि अगर हम सीएनजी की बात करें तो इसमें 5300 आरपीएम पर 56.6 पीएस की शक्ति और 3400 आरपीएम पर 82.1एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको कोई ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा नहीं मिलती है।
कंपनी का दावा है कि यह पेट्रोल मैं 24.60 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है, जबकि सीएनजी में 34.46 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Alto 2023 सुविधाओं
सुविधाओं में इसे आगे की तरफ दो एयर बैग, आगे की तरफ सीट बेल्ट के साथ लोड लिमिटेड और रेट पेंशनर फंक्शनल, सीट बेल्ट वार्निंग और रिमाइंडर आगे पीछे दोनों सीटों के लिए, एबीएस के साथ ईवीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड लिमिट जैसी सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- Honda city price hike और Amaze की कीमतों में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी जानें नई कीमत
Maruti Suzuki Alto 2023 कीमत
2023 Maruti Suzuki Tour H1 की कीमत की शुरुआत भारतीय बाजार में 4.80 लाख रुपए से शुरू की गई है, जबकि इसके अलावा सीएनजी के लिए इसकी कीमत 5.70 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।
इसे भी पढ़ें:- Toyota की करेंगी छुट्टी जल्द आ रही है New Maruti Engage MPV इस तारीख को होगी लॉन्च
इसे भी पढ़ें:- आ गई नई Hyundai i20 2023 नए रूप के साथ कमाल का फीचर्स और सुरक्षा, देख मारुति ओर टाटा के