आ गई मारूति की New Brezza dark edition इस धाकड़ लुक के साथ करेंगी टाटा की बोलती बंद, माइलेज भी ज्यादा

आ गई मारूति की New Brezza dark edition इस धाकड़ लुक के साथ करेंगी टाटा की बोलती बंद, माइलेज भी ज्यादा होने वाला है। मारुति ने ब्रेजा का अपना एक नया अवतार भारतीय बाजार के लिए लांच कर दिया है जिसे मारुति ने डार्क एडीशन का नाम लिया है। इसका सीधा मुकाबला टाटा की डार्क एडीशन में आने वाली गाड़ियों से होने वाली है। मारुति नई ब्रेजा डार्क एडिक्शन में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है केवल रंग विकल्प के अलावा जैसे कि टाटा की गाड़ियों में भी देखने को मिलता है हालांकि टाटा की गाड़ियों में कुछ फीचर्स में भी बदलाव किए जाते हैं लेकिन यहां पर मारुति ने ऐसा कुछ नहीं किया है।

New Brezza dark edition

New Brezza dark edition

मारुति ब्रेजा के इस नई एडिशन को किस संस्करण में पेश किया जा रहा है उसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। इस नए एडिशन में आपको वही समान फीचर्स मिलेंगे जो कि वर्तमान नई ब्रेजा में आते हैं जैसे कि 328 लीटर का बूट स्पेन, 5 लोगों की बैठने की क्षमता। 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पेडल शिफ्टर्स जो कि केवल ऑटोमेटिक वैरीअंट में ही आते हैं। सिंगल पैनल सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, हेड आफ डिस्पले, 360 डिग्री कैमरा चार स्पीकर्स इत्यादि मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें:- घर ले जाइए अपनी ड्रीम कार Toyota fortuner केवल एक Maruti Brezza की कीमत पर, जानें क्या है डील

वहीं सुरक्षा में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्डर एसिस्ट, एबीएस के साथ ईवीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती है।

New Brezza dark edition इंजन विकल्प

हुड के नीचे आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 103 पीएस की अधिकतम पावर और 137 एनएम टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जुड़ा है। ब्रेजा को सीएनजी संस्करण में भी पेश किया गया है जिसमें की 88 पीएस की अधिकतम पावर और 121 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और वह केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में ही आती है।

New Brezza dark edition

ब्रेजा मैं आपको 20.15 का माइलेज देखने को मिल जाता है।

New Brezza dark edition कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में सामान्य मॉडल किस तिराहा की होने वाली है शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपए से 14.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाने वाली है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर टाटा नेक्सन डार्क एडिक्शन से होगा। अन्य प्रतिद्वंद्वियों में kia sonet, Renault kiger, Mahindra XUV 300, Nissan Magnite और Hyundai Venue शामिल है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Brezza update अब होंगे ये बढ़िया फीचर्स

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Brezza CNG ऑटो एक्सपो 2023 में हुई लॉन्च जल्द ही किया जायेगा ये होगी कीमत