Maruti ने अपनी इस गाड़ी को किया एक नए अवतार में लॉन्च, नए सुरक्षा फीचर्स ओर नई कीमत के साथ

Maruti ने अपनी इस गाड़ी को किया एक नए अवतार में लॉन्च, नए सुरक्षा फीचर्स ओर नई कीमत के साथ हुई लॉन्च। Maruti Ignis के इस नए अवतार में अब पेश किया गया है, इसे पहली बार 2017 में लॉन्च किया था, उस के बाद इसे 2020 में एक नए अवतार में पेश किया गया।

अब Maruti के इस को एक और अपडेट के साथ पेश कर दिया है, जो की भारत सरकार की नई मानदंड नीति के साथ हैं।

Image Credit:- Google

इसके अलावा गाड़ी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके सुरक्षा सुविधा को अपडेट किया गया है।

Maruti Suzuki Ignis 2023 के बारे में

Ignis को चार वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा आता हैं। अब इसमें सुरक्षा के तौर पर हील होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल को अब सभी संस्करण में स्टैण्डर्ड कर दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी के उच्च वेरिएंट में दो एयरबैग, ABS, और आइसोफिक चाइल्ड सेफ्टी मिलती हैं।

Maruti Suzuki Ignis

इसमें गाड़ी में आपको 6 मोनोटोन और 2 ड्यूल टोन का रंग विकल्प मिलता हैं। इसके अलावा गाड़ी के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह अपने उसी समान फीचर्स के साथ संचालित रहने वाला है।

Image Credit:- Google

इंजन विकल्प

अपडेटेड मारुति सुजुकी इग्निस के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अपने उसी इंजन विकल्प के साथ संचालित है। इसने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 83 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियर बॉक्स के साथ आता है।

अब इस इंजन विकल्प को भारत सरकार की नई bs6 2.0 नीति के तहत अपडेट कर दिया गया है, जिससे कि इसके इंजन मैं आपको और ज्यादा रिफाईनमेंट मिलने वाला है। कंपनी दावा करती है कि इसके पेट्रोल इंजन में 20.89 का माइलेज मिलता है।

कीमतों में बढ़ोतरी

नई इग्निस के सभी वैरीअंट में ₹27000 की बढ़ोतरी की गई है। अब इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.82 लाख रुपए से 7.59 लाख रुपए एक्स शोरूम तो जाती है, जबकि इसके ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 6.91 लाख रुपैया 8.14 लॉक रुपए कुंतल जाति है।

Image Credit:- Google

प्रतिद्वंदी

इसके मुकाबले में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड i10 नियो और टाटा टियागो जैसी गाड़ियां आती है।

इसे भी पढ़ें:- आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी ज्यादा

इसे भी पढ़ें:- Alcazar लेने वालो के लिए अब होगा इतना इंतजार, सामने आईं है नई रिपोर्ट