इस महीने को लॉन्च हो रही है Maruti Jimmy कमाल का ऑफ रोडिग और फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी

Maruti Jimmy: मारूति सुजुकी इंडिया में अपनी सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाली ऑफ रोडिंग एसयूवी के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। मारुति सुजुकी जल्दी भारतीय बाजार में अपनी सुपर ऑफ रोडिंग एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च करने जा रही है। मारुति सुजुकी जिम्नी को अगले महीने जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि मारुति ऑफि शियल ने यह पहले ही बता दिया था कि जिम्मी को जुलाई में पेश किया जाएगा लेकिन किस सप्ताह में यह गुमनाम था।

Maruti Jimmy
Maruti Jimmy

Maruti Jimmy लॉन्च टाइम लाइन और प्रतीक्षा अवधि

ऐसे में यह बात सामने आती है कि अगर मारुति सुजुकी जिम्नी को जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा तब किस वैरीअंट या किस मॉडल की पहले डिलीवरी की जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी जिम्नी का टॉप मॉडल पहले प्रोडक्शन में आने वाला है उसके बाद इसके अन्य वैरीअंट प्रोडक्शन में आने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी जिम्नी ने अभी तक कुल 24,500 से अधिक बुकिंग प्राप्त कर चुकी है। वही इस की प्रतीक्षा अवधि इसके मैनुअल वैरीअंट के लिए 6 महीने की होने वाली है जबकि ऑटोमेटिक लेने वालों के लिए 8 महीनों का इंतजार होने वाला है। इस इंतजार में सबसे ज्यादा जिस रंग की बुकिंग हो गई है वह हैब्लू ब्लैक, काइनेटिक यल्लो, पर्ल आर्किटेक्ट वाइट, यह सब सबसे ज्यादा पॉपुलर रंग विकल्प है।

इसे भी पढ़ें:- 2023 Mahindra Thar New variant का जल्द होगा आगमन, कम कीमत में ज्यादा मजा

Maruti Jimmy

Maruti Jimmy इंजन स्पेसिफिकेशन

हुड के नीचे इस बेहतरीन एसयूवी को 1.5 लीटर स्वाभाविक रूप से एस्प्रा इटेड K15B पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है जो कि 105 बीएचपी की शक्ति और 134 एन एम का टॉर्क जनरेट करेगी। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आने वाला है। मारुति सुजुकी जिम्नी ऑल ग्रिप प्रो 4WD सिस्टम से लैस है जिस कारण से यह अच्छी ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी के साथ आती है। इसमें  2WD हाई, 4WD हाई और 4WD लॉ गियर बॉक्स मिलता है। मारुति सुजुकी जिम्नी छोटे और उबर खाबर रास्ते पर आसानी से निकल सकती है इसका मुख्य कारण छोटा और हल्का होना।

Maruti Jimmy प्रोडक्शन प्लान

मारुति सुजुकी ने पहले ही इस के अनावरण के साथ ही यह बता दिया था कि हम इस को किस तरह से आगे लेकर जाने वाले हैं। कंपनी का कहना है कि वे प्रतिवर्ष 1 लाख यूनिट एसयूवी का निर्माण करने का लक्ष्य रखती है जिसमें कि 7,000 यूनिटों को घरेलू बिक्री के लिए और शेष बची यूनिटों को बाहरी देशों में निर्यात किया जाएगा। जिम्मी को गुरुग्राम संयंत्र मैं निर्माण किया जाएगा।

Maruti Jimmy

Maruti Jimmy फीचर्स

सुविधाओं में यह कुछ खास लेकर नहीं आती है लेकिन इसमें आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले देखने को मिल जाता है। इसके अलावा भी इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो सीट,क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल इत्यादि मिलता है।

वहीं सुरक्षा में 6 एयरबैग, हील होल्ड एसिस्ट, एबीएस के साथ ईवीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रीयर व्यू कैमरा जैसी सुविधा मिलती है।

Maruti Jimmy कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए से 12 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच में होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 2WD हुआ लॉन्च क़ीमत इतनी की घूम जायेगा आपका माथा jinmy की लगी लंका फीचर्स में भी है बाप

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimmy 5 DOOR ने मारा धाकड़ एंट्री फीचर्स ओर ऑफरोडिंग में है सबका बाप