Maruti invicto Waiting period आ गई सामने अगर आप ने भी किया हैं बुक तो

Maruti invicto Waiting period आ गई सामने, अगर आप ने भी किया हैं बुक तो करना होगा इतना लंबा इंतज़ार। मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही अपनी प्रीमियम और लग्जरी एमपीवी से पर्दा उठाया है, जो की टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है। कंपनी ने इसकी बूकिंग भी आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है। जबकि इसकी डिलीवरी सितंबर से शुरू किया जाने की उम्मीद है।

मारुति इसे नेक्सा डीलरशीप के माध्यम से बेचने वाली है, मारुति सुजुकी ने यह भी कंफर्म किया है कि कंपनी ने अभी तक 6,400 से अधिक यूनिटों की बूकिंग प्राप्त कर चुकी है। मारुति सुजुकी ने इसकी कीमत 24.79 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है। इसके साथ ही इसे दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।

Maruti invicto Waiting period
Maruti invicto Waiting period

Maruti invicto Waiting period

मारुति सुजुकी इनविक्टो की जेटा प्लस 7 सीटर और 8 सीटर या फिर अल्फा प्लस 7 सीटर वेरिएंट में उपलब्ध करवाई गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी वर्तमान प्रतीक्षा अवधि 8 से 10 महीने की है। इसके अलावा भी सूत्रों के मुताबिक इनविक्टो के चुनिंदा डीलरशीप के पास जेटा प्लस वेरिएंट भी तैयार है जैसे की आने वाले महीने में डिलीवरी किया जा सकता है। अगर हम इसके स्थान पर टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्रतीक्षा अवधि को देखें तो एक मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट के लिए आपको 2 साल की प्रतीक्षा अवधि का सामना करना पड़ता है।

Maruti invicto Waiting period
interior

Maruti invicto Waiting period इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे से 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ संचालित किया गया है जो की आपको 172 बीएचपी की शक्ति और 183 एनएम का टॉर्क जनरेट करके देता है। यह इंजन विकल्प ई सीबीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित की गई है। प्रतीक्षा अवधि का काम होने का मुख्य कारण है इसमें 2.0 NA पेट्रोल इंजन का ना होना। कंपनी दावा करती है कि इसमें 23.24 Kmpl का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Invicto की ताबड़ तोड़ बूकिंग तोड़ रही है मारुति की बूकिंग रिकार्ड अब तक इतनी

ये भी पढ़ें:- Toyota Innova Hycross vs Maruti Invicto दोनों में मिलता है इतना बड़ा अंतर, जो आपको जानना चाहिए