Maruti Innova Hycross का आने वाला है ये संस्करण होगी मार्केट में तबाही इन फीचरों के साथ जानें कब, जी हां मारुति जल्द ही भारतीय बाजार में अपने एक प्रेमियों गाड़ी की पेशकश करने की तैयारी कर रही है यह प्रीमियम गाड़ी 7 सीटर गाड़ी के रूप में आने वाली है।
वर्तमान में मारुति के खेमे में केवल एक ही प्रीमियम गाड़ी अभी उपलब्ध है जो कि और कोई नहीं मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा है, और यह सब कंपैक्ट सेगमेंट में तीसरी स्थान सुनिश्चित करने मैं कामयाब रही है। यह अभी मारुति की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे प्रीमियम गाड़ियों में आती है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। यह मारुति की दूसरी सबसे प्रीमियम गाड़ी होने वाली है जोकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित होगी।
टोयोटा इनोवा हाइक्रोस टोयोटा की तरफ से पेश की जाने वाली प्रीमियम 7 सीटर गाड़ी में आती है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मैं आपको एसके कई वैरीअंट पर 1 साल से डेढ़ साल तक की प्रतीक्षा अवधि का सामना करना पड़ सकता है।
Maruti Innova Hycross
मारुति जल्दी भारतीय बाजार में टोयोटा पर आधारित इनोवा हाईक्रॉस को पेश करेगी। मारुति किया गाड़ी हाल ही में लांच हुई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित होने वाली है। इस नई आगामी गाड़ी के बारे में रेंडरिंग छवि rushlane.com के आटोमोटिव आर्टिस्ट प्रत्यूष रावत ने तैयार किया है, जिसके लिए उन्हें धन्यवाद। हालांकि यह कोई फाइनल प्रोडक्ट या फिर रेडी टु लॉन्च नहीं है। यह केवल मानसिक कल्पना है।
Maruti Innova Hycross डिजाइन
प्रत्यूष रावत द्वारा तैयार किए गए मारूति इनोवा हाइक्रोस के इस मारुति संस्करण में आपको आगे की ओर काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है जिसमें की आगे की ओर क्रोम की एक पट्टी दी गई है, जो कि आपको Alto का याद दिलाने वाला है। वही इसके साइड मैं कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यहां टोयोटा की तरह ही रहने वाली है। हालांकि इसके अलावा अलॉय व्हील को एक नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। पूरी गाड़ी के स्टाइलिंग और आक्रमक रूप में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
Maruti Innova Hycross इंजन विकल्प
उम्मीद की जा रही है कि इसके इंजन विकल्प में भी कोई परिवर्तन नहीं होगा यह टोयोटा के 2.0 लीटर TNGA इंजन के साथ संचालित रहने वाला है, जिसमें कि 171 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह सीबीटी गियरबॉक्स संचालित है। इसके अलावा भी मजबूत हाइब्रिड ब्रिलिएंट को टोयोटा की पांचवी पीढ़ी की हाइब्रिड तकनीकी के साथ जोड़ा जाएगा जो इसके इंजन से 183.8 एचपी और 188 एनएम का टॉर्क और इसके मोटर से 206 एनएम का पावर जनरेटर करेगी।
मारुति के इस रिवाज इनोवा हाईक्रॉस में आपको 21 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज दिया जाएगा।
Maruti Innova Hycross फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें वही फीचर्स को जारी रखा जाएगा जोकि टोयोटा इनोवा हाइक्रोस में पेश की जाती है। एक बात और है यह मारुति की पहली ऐसी गाड़ी होने वाली है जिसमें कि कई अत्याधुनिक तकनीकी को पेश किया जाएगा जैसे की ADAS तकनीकी। इससे पहले मारुति के किसी गाड़ियों में भी ADAS तकनीकी को पेश नहीं किया जाता है यह पहली गाड़ी होने वाली हैं।
Maruti Innova Hycross कीमत और प्रतिद्वंदी
जैसा कि एक्सपर्ट कहना है कि इसकी कीमत टोयोटा की कीमत से थोड़ी अधिक होने वाली है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में एक्सयूवी 700, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस से होती है।
इसे भी पढ़ें:- Tata motors कल लॉन्च कर रही हैं अपनी ये नई ओर आधुनिक फीचर्स से लेस गाडियां
इसे भी पढ़ें:- KTM की सेल्स रेकॉड आई सामने राइडरों ने की खूब पसंद जनवरी मे खरीदी इतनी बाइक।