Maruti Grand Vitara का 28 का माइलेज देख ह्युंडई की उड़ी नींद, गजब के फीचर्स और पॉवर के साथ मचा रही तबाई

Maruti Grand Vitara Mileage: मारुति भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। और अगर आप भी मारुति के एक बेहतरीन कार की तलाश में है तो फिर हम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं। मारुति ग्रैंड विटारा आपके लिए बेहतरीन विकल्प होने वाला है जिस पर की वर्तमान में 75,000 का ऑफर दिया जा रहा है। 

मारुति ग्रैंड विटारा एडवांस फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज और फीचर्स के साथ आती है। आगे मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

Maruti Grand Vitara Price in India 

Grand Vitara
Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत भारतीय बाजार में 13.15 लाख रुपए से 20.09 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha ओर अल्फा+ शामिल है। इसके साथ ही इसमें कुल 10 रंग विकल्पों की भी सुविधा मिलती है जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

Monotone Color Options for Maruti Vitara
1. Nexa Blue
2. Luxe Beige
3. Opulent Red
4. Chestnut Brown
5. Grandeur Grey
6. Splendid Silver
7. Arctic White
Dual-Tone Color Options for Maruti Vitara
1. Opulent Red with Midnight Black Roof
2. Arctic with Midnight Black Roof
3. Splendid Silver with Midnight Black Roof
colours

Maruti Grand Vitara Features list 

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आगे की तरफ हवादार सीट, हेड उप डिस्प्ले और बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलता है। 

Grand Vitara
features

Maruti Grand Vitara Safety features

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा, हिल हॉल एसिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर शामिल है। 

Maruti की इस सस्ती 7 सीटर के सामने Toyota भी भरती हैं पानी, 26 का माइलेज ओर शानदार फीचर्स

Maruti Grand Vitara Engine 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को संचालित करने के लिए 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा बीच में 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन विकल्प भी मिलता है जो की 103 बीएचपी और पहले वाला 116 बीएचपी का पावर जेनरेट करते हैं। इसके अलावा ग्रैंड विटारा को 3 ड्राइविंग मोड़ भी मिलते हैं, जिसमें पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक मोड़ शामिल है। 

1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन विकल्प को सीएनजी तकनीकी में भी पेश किया जाता है, जहां पर यह इंजन 87.83 बीएचपी और 120.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

नॉर्मल इंजन विकल्प को पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड को केवल CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। 

Maruti Grand Vitara Mileage 

नीचे निम्नलिखित तौर पर मारुति के द्वारा दावा किया गया माइलेज के बारे में जानकारी दी गई है। 

Claimed Fuel Efficiency Figures (ARAI)Tested Fuel Efficiency Figures
– Mild-hybrid AWD MT: 19.38 kmpl– Mild-hybrid AT: 13.72 kmpl (City)
– Mild-hybrid AT: 20.58 kmpl– Mild-hybrid AT: 19.05 kmpl (Highway)
– Mild-hybrid MT: 21.11 kmpl– Strong-hybrid e-CVT: 25.45 kmpl (City)
– Strong-hybrid e-CVT: 27.97 kmpl– Strong-hybrid e-CVT: 21.97 kmpl (Highway)
– CNG Fuel efficiency: 26.6 km/kg
Mileage

Maruti Grand Vitara Rivals 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Creta Facelift, kia Seltos facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, MG Astor और Citroen C3 Aircross के साथ होता है। 

Maruti Brezza 25 के माइलेज के साथ शानदार फीचर्स से मचाई खलबली, बस 5 लाख की कीमत में ले जाए घर, कोई Emi नहीं