Maruti Fronx की कीमतों का खुलासा और लॉन्चिंग होने जा रही है इस महीने में, इतनी होगी कीमत

मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 मैं अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी से लेकर कई नई गाड़ियों की भी पेशकश की है जिसमें की मारुति ने मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ Maruti Fronx की भी लॉन्चिंग की थी। मारुति बलेनो और ग्रैंड विटारा का ही एक मिश्रण रूप आप मान सकते हैं। इसमें आगे की और ग्रैंड विटारा का लुक और पूरे बॉडी बलेनो की मिलती है। यह गाड़ी काफी हद तक एक क्रॉसओवर जैसी प्रतीत होती है।

कंपनी ने इस का अनावरण के साथ ही इसकी बुकिंग ₹11,000 की टोकन राशि के साथ शुरू कर दी थी जिसे कि आप अपने नजदीकी शोरूम या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं। मारुति फ्रंक्स 3,000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त की है।

new maruti fronx
new maruti fronx

Maruti Fronx launching

सूत्रों से पता चला है कि इसे साल 2023 की पहली तिमाही महीने में लॉन्च किया जाएगा और उसी समय इसकी कीमतों का खुलासा किया जाएगा, हालांकि इसे प्रदर्शित ऑटो एक्सपो में ही किया गया था और इसके बुकिंग भी शुरू है। उम्मीद है कि इसी कीमतों में खुलासा के साथ इसकी डिलीवरी आगे के 2 महीनों में शुरू कर दी जाए।

Maruti Fronx वैरीअंट और रंग विकल्प

Maruti Fronx को 5 वैरिएंट में पेश किया गया है सिगमा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा। इसके अलावा गाड़ी में आपको चुनने के लिए 8 रंगों का विकल्प मिलता है जिसमें की आर्केटिक व्हाइट, ग्रैंडर ग्रे, अर्थें ब्राउन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, अर्थेन ब्राउन के साथ ब्लूइश ब्लैक रुफ , ऑपुलेंट  रेड के साथ ब्लूईश ब्लैक रूप और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लूश ब्लैक रूप रंग विकल मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Bolero Neo special edition हुआ लॉन्च कम क़ीमत में ज्यादा फीचर्स ओर माइलेज का आनंद

new maruti fronx
new maruti fronx

Maruti Fronx फीचर्स और सुरक्षा

इसमें फीचर्स में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल आदी फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा में इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्डर एसिस्ट, रोल ओवर प्रोटक्शन, एबीएस के साथ ईवीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी मिलती हैं।

इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें दो इंजन विकल्प पेश किया गया है, एक 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन मारुति वापस ला रही है जोकि 99 बीएचपी और 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, इसके अलावा मारुति एक और परिचित इंजन जो कि 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन होगा जोकि 89 बीएचपी और 113 एनएम करती है। उम्मीद है कि इसे 3 ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा पहला 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और अंतिम एएमटी।

new Maruti Fronx
new Maruti Fronx

प्रतिद्वंदी

यह लॉन्च के बाद सीधा मुकाबला Citroen C3 और टाटा पंच से करेगी।

आपको बता दें कि Citroen C3 ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को पेश कर दिया है वही टाटा पंच को भी ड्यूल सेटअप सीएनजी टैंक के साथ ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, इसके अलावा भी कंपनी इसे इलेक्ट्रिक संस्करण में पेश करने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़ें:- Hero Xoom 110 Specs वैरिंट विवरण लीक, फीचर्स देख एक्टिवा को लगा बड़ा झटका।

इसे भी पढ़ें:- 2023 में होने जा रही है इन upcoming sedan की पेशकश, जो की सिर्फ माइलेज में ही नहीं फीचर्स में भी होगा सबका बाप