Maruti Fronx पर आधारित Toyota Fronx होने वाली हैं 2024 में लॉन्च इन बदलाव के साथ

Maruti Fronx पर आधारित Toyota Fronx होने वाली हैं 2024 में लॉन्च इन बदलाव के साथ होगी ये फीचर्स और सुरक्षा। टोयोटा किलोस्कर मोटर भारतीय बाजार में अपनी प्रोट्फोलियो को लगातर बढ़ाने के लिए अपनी लाइन उप में विस्तार कर रही हैं।

Toyota और Maruti के बीच हुई साझेदारी के कारण हमें कई गाड़ियों का रिबैच संस्करण देखने को मिला है जैसे की हाल ही में लॉन्च की गई Toyota Innova Hycross पर आधारित Maruti Suzuki Invicto , Hyryder पर आधारित Grand virata जैसी प्रीमियम गाड़ियां हैं, लेकिन अब टोयोटा मारुति की एक और गाड़ी को अपने बैच के साथ पेश करने जा रही है टोयोटा फ्रोंक्स जो की मारुति सुजुकी फ्रोंह्स पर आधारित होने वाली है।

Toyota Fronx
Toyota Fronx

Toyota Fronx

टोयोटा क्लस्टर मोटर को टोयोटा फ्रोंक्स की जरूरत स्टार्टिंग सैगमेंट में एंट्री लेने के लिए जरूरत पड़ रही है, इससे पहले टोयोटा के पास टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर एसयूवी थी जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है। लेकिन इसे 2022 में बंद कर दिया गया, और अब टोयोटा के पास 10 लाख की कीमत के आसपास की कीमत पर कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं है।

Toyota Fronx डिजाइन और फीचर्स

आने वाली टोयोटा की फ्रोंक्स में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं जैसे कि सामने की ओर नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रील, पीछे की तरफ भी नई टेल लाइट यूनिट मिलने वाली है। इसके अलावा भी केबिन में थीम के अलावा भी बैच बदलने के साथ कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं।

उम्मीद है कि मारुति फ्रोंक्स के समान ही Toyota Fronx में भी फीचर्स की लिस्ट मिलने वाली है, जैसे की 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेड उप डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल आदि होने वाला है।

Toyota Fronx इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए मारुति फ्रोंक्स के ही तीनों इंजनों को संचालित किया जा सकता है, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 एल टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.2 लीटर सीएनजी इंजन। गियरबॉक्स विकल्प में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की पेशकश की जाने वाली है। सीएनजी विकल्प में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होंगे।

ये भी पढ़ें;- Maruti ertiga पर आधारित Toyota Ertiga (Rumion) हुई दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च, फीचर्स बस इतने

कीमत और लॉन्चिंग

इसकी कीमत भारतीय बाजार में Maruti Fronx के आसपास ही होने वाली है। क्योंकि इसे भारतीय बाजार में 2024 में किसी समय लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें;- Toyota Taisor जल्द होनेवाली है लॉन्च, Maruti के इस गाड़ी पर होगी आधारित

ये भी पढ़ें;- MARUTI की इन दो गाड़ियों में आई बड़ी खराबी कंपनी ने कहा तुरंत आओ शोरूम!

source