Renault की करेंगी छुट्टी Maruti Ertiga और XL6 की ये नई फीचर्स, अब प्रिमियम के साथ ज्यादा माइलेज

Maruti ने अपनी भारत में गाड़ियों को एक-एक करके अपडेट कर रही है मारुति ने हाल ही में अपनी बलेनो को भी अपडेट किया था इसके अलावा भी कंपनी ने स्विफ्ट को भी एक नए अवतार में पेश किया है जो कि सरकार की नई नीतियों के साथ आती है। अब मारुति ने अपनी लोकप्रिय 7 सीटर गाड़ियों जैसे कि अर्टिगा और xl6 मैं भी कुछ फीचर्स में बढ़ोतरी की है जो कि आपको ओर अधिक सुविधाजनक यात्रा के साथ एक अच्छा ड्राइविंग अनुभव देगा।

Maruti

Maruti सुजुकी अर्टिगा और xl6 में अपडेट

Maruti ने अपनी इन गाड़ियों में कुछ खास अपडेट नहीं किया है इसमें अपडेट मारुति कि इन गाड़ियों में आओ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ अपडेट किया गया है इसके अलावा भी गाड़ी में अकरम के साउंड सिस्टम सेंस के साथ अपडेट किया गया है जो कि आपको एक बेहतर ड्राइविंग प्रदान करेगा। xl6 और आर्टिका के एमआईडी डिस्प्ले में भी परिवर्तन किया गया है, लेकिन यह केवल एंड्राइड ऑटो को ही सपोर्ट करती है यह एप्पल कारप्ले जैसी सुविधाओं को सपोर्ट नहीं करती है।

मॉडल के नवीनतम संस्करण के मौजूदा मालिकों के लिए स्मार्ट प्ले प्रो सिंक एप्लीकेशन का उपयोग करके सॉफ्टवेयर फीचर अपडेट को उनके स्मार्टफोन के माध्यम से इंस्टॉल किया जा सकता है। हालांकि इन गाड़ियों को मारुति बलेनो के मुकाबले में कम अपडेट मिला है जहां पर मारुति बलेनो में मानक रूप से अब हील होल्ड एसिस्ट को स्थापित किया जा रहा है।

Maruti

Maruti इंजन विकल्प

हुड के नीचे दोनों गाड़ियों में समान इंजन विकल्प देखने को मिलता है जिसमें कि आपका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मैं 103 पीएस की अधिकतम पावर और 137 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ पेश की जाती है। दोनों एमपीवी में आपको सीएनजी का भी विकल्प मिल जाता है सीएनजी में या गाड़ी 88ps की अधिकतम पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

इसे भी पढ़ें:- टाटा के जख्मों पर नमक छिड़कने आ रही है Maruti Baleno 2023 मॉडल फीचर्स के साथ गजब का माइलेज

इस अपडेट में इसके इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह अपनी उसी समान अवस्था में आती है।

Maruti कीमत और प्रतिद्वंदी

हालांकि कीमतों में भी जल्द ही बढ़ोतरी किए जाने की संभावना है। अर्टिगा की कीमत अभी 8.49 लाख रुपए से 12.93 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है, वही xl6 के कीमत 11.41 लाख लाख रुपए से 14.45 लाख रुपए एक्स शोरुम पर जाती है। xl6 एक 6 सीटर बिजनेस क्लास एमपीवी है वही अर्टिगा एक प्रॉपर फैमिली कार है।

Maruti

इन दोनों का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर रेनॉल्ट ट्राइबर से होती है।

इसे भी पढ़ें:- आ रही है जल्द ही मार्केट में करने बड़ा धमाका Maruti Suzuki Dzire बेहतर फीचर्स और गजब का माइलेज होने वाला हैं

इसे भी पढ़ें:- Yamaha FZ S FI के साथ राइडिंग का मजा अब और भी मजेदार होने जा रही हैं नए फीचर्स और धांसू लुक के साथ।