Maruti Dzire Dark edition हुई नए अवतार में लॉन्च, कीमत और फीचर्स देख लोग हुए जा रहे हैं पागल, ये है कारण

मारुति ने भारतीय बाजार में अपनी एक और धमाका को लॉन्च कर दिया है जिसे मारुति ने डार्क एडीशन का नाम दिया है। मारुति ने इसे अपनी डिजायर, ब्रेजा, xl6, अर्टिगा, स्विफ्ट, एस्प्रेसो और सिलेरियो मैं पेश किया है। Maruti Dzire Dark edition मैं कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही से भारतीय बाजार में पेश किया गया है जहां पर इसे ब्लैक रंग विकल्प में पेश किया गया है। इसके अलावा गाड़ी में कोई मैग्निकल बदलाव नहीं किया गया है। मारुति अपनी डिजायर का एक नया जनरेशन भी 2024 के शुरुआत तक लॉन्च करने जा रही है जो कि बहुत हद तक स्पोर्टीनेस भाषा पर आधारित होगी।

Maruti Dzire Dark edition

Maruti Dzire Dark edition डिजाइन

अगर हम डिजायर डार्क एडिक्शन में मिलने वाले कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो यह कुछ ज्यादा नहीं हो सकता है। गाड़ी को एक नए ब्लैक रंग विकल्प के अलावा फ्रंट फेंडर और पीछे के बंपर पर ब्लैक एडिशन का बैच दिया जा सकता है इसके अलावा गाड़ी के केबिन में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर्स में बदलाव किया जा सकता है। इंटीरियर पूर्णता ब्लैक थीम के साथ पेश किया जाएगा। जैसे कि टाटा की गाड़ियों में दी जाती है।

Maruti Dzire Dark edition फीचर्स

फीचर्स में वे वर्तमान डिजायर को 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं मिलती है। अन्य फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेड लैंप, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक एसी, पीछे की तरफ भी एसी वेंट्स, पावर विंडो, ड्राइवर सीट एडजेस्टेबल मिलता है।

Maruti Dzire Dark edition

वहीं सुरक्षा के तौर पर इस गाड़ी में आपको आगे की ओर दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईवीडी रियल पार्किंग सेंसर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी मिलती है।

Maruti Dzire Dark edition इंजन विकल्प

डिजायर डार्क एडिक्शन के इंजन में कोई इंजन परिवर्तन नहीं किया गया है यह अपने वर्तमान 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जोकि 90ps की अधिकतम पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स में आती है। डिजायर को सीएनजी संस्करण में भी उपलब्ध करवाया गया है। हालाँकि की डिजाइन डार्क एडिशन में सीएनजी का विकल्प नहीं मिलेगा। डिजायर मैं आपको अधिकतम 22 का माइलेज मिलता है जबकि सीएनजी में 31 का माइलेज मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- Fortuner को धूल चटाने आई jeep meridian club edition, कीमत में भी आधी और फीचर्स में लक्जरी, बस लिमिटेड समय के लिए

Maruti Dzire Dark edition कीमत और प्रतिद्वंदी

डिजायर की कीमत अभी वर्तमान में 6.44 लाखों रुपए से 9.31लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है, वही उसका मुकाबला भारतीय बाजार में खासतौर पर होंडा अमेज, हुंडई औरा जिसका एक नया संस्करण भी पेश किया गया है और अंतिम में Tata Tigor से होता है। डार्क एडीशन की कीमतें वर्तमान कीमतें से कुछ अधिक होने वाली है।

Maruti Dzire Dark edition

इसे भी पढ़ें:- Maruti Ertiga Dark edition नए अवतार में हुई लॉन्च, लेने के लिए लोगों की लंबी कतार इस फीचर्स के कारण

इसे भी पढ़ें:- आखिरकार आ गई Maruti Alto K10 Dark edition करने को मार्किट में राज, नए लुक के साथ कुछ खास मिलेगा