Maruti Ciaz 2023 updated अवतार में होगी जल्द लॉन्च, मिलेगा BS6 2.0 इंजन, माइलेज में भी होगी बढ़ोतरी। दरअसल बात यह है कि मारुति सुजुकी सियाज की एक नई मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके तहत सियाज के इंजन को अब BS6 2.0 के अनुरूप किया जाएगा।
मारुति सुजुकी सियाज का हाल ही में एक नए संस्करण को पेश किया गया है जिसमें कि इसे 2 ऑल टोन रंग विकल्प मिलता है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 11.14 लाख रुपए रखी गई थी।
Maruti Ciaz 2023 updated
Bs6 2.0 को पूरे भारतवर्ष में 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दिया जाएगा, कंपनियों को सख्त आदेश दिया गया है कि वह अपने इंजन को इसके लिए अनुकूल बनाएं।
सियाज मैं 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के द्वारा संचालित किया जाता है जोकि 103 बीएचपी की शक्ति और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। इस नए अपडेट के बाद इसके माइलेज में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- 2023 Mahindra XUV700 अब होगी एक नए रूप में लॉन्च, कीमत और माइलेज भी होगी बस इतनी
इसके अलावा गाड़ी में 3 डुएल टोन और साथ 7 सिंगल टोन रंग विकल्प मिलता है।
वहीं सुरक्षा में इसमें हिल होल्डर सिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक एक्टिविटी कंट्रोल, जैसी सुविधाओं को पूरे वैरीअंट पर मानक कर दिया गया है। अन्य सुरक्षा सुविधा में से दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईवीडी, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और गति चेतावनी मिलती है।
Maruti Ciaz 2023 updated कीमत और प्रतिद्वंदी
bs6 2.0 अपडेट किए जा रही हर गाड़ी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अपडेटेड सियाज 2023 की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर वोक्सवैगन वर्चस्व, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना ऐसी गाड़ियां से होती हैं।
हुंडई वेरना का जल्दी भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- Honda आ रही है कल दिखाने अपना भौकाल रूप एक नए अवतार के साथ, कल होगी लॉन्च इन फीचर्स के साथ
इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने किया एक और धमाका Bolero 2023 BS6 2.0 update के साथ लॉन्च होने को तैयार, कीमत में कमी