Maruti ने बड़ा दी अपने चाहने वालों की मुसीबत, Maruti Brezza New Price list आई सामने, इतने रुपए की जरूरत

Maruti Brezza Price list 2024: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इनकी गाड़ियां भारतीय बाजार में सबसे अधिक पसंद की जाती है। और इन्हीं गाड़ियों में से एक नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा भी है, जिसकी कीमतों में कंपनी की तरफ से अब बढ़ोतरी कर दी गई है। मारुति सुजुकी तरफ से नई ब्रेजा की कीमत लिस्ट जारी की गई है। 

मारुति सुजुकी ब्रेजा सब कंपैक्ट एसयूवी में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है। आगे इसकी नई कीमत के साथ एसयूवी के बारे में भी जानकारी दी गई है। 

Maruti Brezza New Price list 2024

2024 मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमतों में 10,000 की बढ़ोतरी की गई है। नीचे ऐसी कीमतों के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

Brezza
Brezza
VariantPrice HikeNew Price (After Hike)
ZXiUp to Rs. 10,000New Price (ZXi)
ZXi Dual-toneUp to Rs. 10,000New Price (ZXi Dual-tone)
ZXi CNGUp to Rs. 10,000New Price (ZXi CNG)
ZXi CNG Dual-toneUp to Rs. 10,000New Price (ZXi CNG Dual-tone)
ZXi+Up to Rs. 10,000New Price (ZXi+)
ZXi+ Dual-toneUp to Rs. 10,000New Price (ZXi+ Dual-tone)
ZXi ATNo ChangeUnchanged (ZXi AT)
ZXi AT Dual-toneNo ChangeUnchanged (ZXi AT Dual-tone)
ZXi+ ATNo ChangeUnchanged (ZXi+ AT)
ZXi+ AT Dual-toneNo ChangeUnchanged (ZXi+ AT Dual-tone)
Maruti Brezza New Price list 2024
VariantPrice HikeNew Price (After Hike)
LXiRs. 5,000New Price (LXi)
LXi CNGRs. 5,000New Price (LXi CNG)
VXiRs. 5,000New Price (VXi)
VXi CNGRs. 5,000New Price (VXi CNG)
Maruti Brezza CNG New Price list 2024

इसके अलावा कंपनी ने इसके सीएनजी संस्करण में भी ₹5,000 की बढ़ोतरी की गई है।

हालांकि इस बढ़ोतरी में केवल वीएक्सआई ऑटोमेटिक वेरिएंट ही एक अकेला वेरिएंट है जिसकी कीमत में ₹5000 की कटौती की गई है। अब मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। 

Maruti Brezza features

मारुति सुजुकी ब्रेजा को भारतीय बाजार में 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे बेहतरीन चार स्पीकर साउंड सिस्टम, सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और बेहतरीन लेदर सीट मिलता है। 

Brezza
features

Maruti Brezza safety features

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी पैसेंजर्स के लिए और पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर दिया गया है। 

Maruti Brezza engine

बोनट के नीचे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जो की 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा इस सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है। यह सबसे अधिक 25.51 का माइलेज सीएनजी संस्करण में देती है। 

Maruti Brezza Rivals

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Fronx, Mahindra XUV300 के साथ होता है। 

ये भी पढ़ें:- Maruti Ertiga खरीदने का सही समय, ऐसा मौका फिर कभी नहीं मिलगा, 15 लाख की गाड़ी सिर्फ 4 लाख की कीमत पर

ये भी पढ़ें:- Toyota का खेल खत्म कर रही है Maruti XL6 गजब के फीचर्स से बनी व्यापारियों की चहेती