Maruti Brezza Diwali Offer ने मचाया गदर, शोरुम के बहार लगी लम्बी कतारें, जल्दी करें 

Maruti Suzuki Brezza Diwali Offer: मारुति सुजुकी इस दीपावली अपनी ब्रेजा पर बेहतरीन ऑफर प्रदान कर रही है। अगर आप भी इस दिवाली अपने घर मारुति की ब्रेजा लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर होने वाला है। इस दिवाली सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन छूट प्रदान करने वाली है।

और इसी के साथ कंपनियां अपनी गाड़ियों पर को कम ईएमआई प्लान भी जारी करने वाली है। हालांकि अभी तक ऑफर के बारे में जानकारी नहीं आई है, लेकिन ईएमआई प्लान में कटौती की गई है।  

Maruti Brezza
Maruti Brezza

Maruti Suzuki Brezza Price and Low Emi plan  

ब्रेजा की कीमत भारतीय बाजार में 8.39 लाख रुपए से शुरू होकर 14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। अगर आप एक साथ इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो, आप इसे इस त्यौहार सस्ती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। आपको 2,09,999 का डाउन पेमेंट करना होगा, इसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 8% ब्याज दर के साथ हर महीने 14,652 रुपए का हर महीने ईएमआई जमा करवाना होगा।

ध्यान दें यह ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।  

FeatureMaruti Vitara Brezza
Body TypeSubcompact SUV
Engine Options1.5L Petrol Engine
Transmission5-Speed Manual, 4-Speed Automatic
Fuel Efficiency (Mileage)Approximately 18-24 kmpl
Seating Capacity5 passengers
Ground ClearanceAround 198 mm
Key FeaturesLED Headlamps, Touchscreen Infotainment, Android Auto, Apple CarPlay
Safety FeaturesDual Front Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors
Price RangeStarting from $7,500 (price may vary by location and trim)
Market AvailabilityWidely available in India and other select markets
Notable CompetitorsHyundai Venue, Ford EcoSport, Tata Nexon
Maruti Suzuki Brezza Highlight

    Maruti Brezza Variant and colours  

    Maruti Brezza
    cabin

    मारुति सुजुकी ब्रेजा को चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसके साथ ही इसे ब्लैक एडिशन में भी पेश किया जाता है। LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ शामिल हैं। इसमें कुल 9 रंग विकल्प में पेश किया जाता हैं। नीचे निम्नलिखित तौर पर इसके रंग विकल्प के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है।  

    Maruti Brezza Features  

    Maruti Brezza
    Maruti Brezza features

    सुविधाओं में ब्रेजा को 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, चार स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले और प्रीमियम लेदर सीट्स मिलता है।  

    Maruti Brezza Safety features  

    Maruti Brezza
    safety

    सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसमें सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, सभी पहचान उसकी सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS के साथ EBD, रीयर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।  

    Maruti Brezza Engine  

    बोनट ने नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा कंपनी इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश करती है जहां पर यही इंजन विकल्प 88 बीएचपी और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी में इसे केवल पांच स्पीड में मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है।  

    Maruti Brezza Mileage  

    Maruti Suzuki Brezza
    Maruti Suzuki Brezza

    कंपनी दावा करती है कि यह हम मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 17.38 kmpl का माइलेज देती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.8 kmpl का माइलेज देती है। इसके अलावा सीएनजी संस्करण में सबसे अधिक 25.51 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है।  

    Maruti Brezza Rivals  

    इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Tata Nexon और Renault Kiger हैं।