Maruti Brezza भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं। मारुति ब्रेजा ने पिछले महीने अगस्त 2023 में 14,572 यूनिटों की बिक्री की है। जबकि इसके नीचे टाटा पांच आती है जिसने 14,523 यूनिटों की बिक्री की है। मारुति के लिए ब्रेजा बहुत ही खास एसयूवी में से एक है। आज हमें इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे मारुति सुजुकी ब्रेजा के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आप मारुति अल्टो की कीमत पर ले सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं सेकंड हैंड मारुति विटारा ब्रेजा की जो की काफी अच्छी कंडीशन और कम किलोमीटर चली होने के साथ-साथ वाली मालिक गाड़ी है, इन पर काफी अच्छा डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Maruti Brezza
2016 मॉडल मारुति विटारा ब्रेजा ZDi वेरिएंट डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ अब तक 50,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। यह पहले मालिक गाड़ी है इसकी कीमत 5.75 लाख रुपए रखी गई है।
2017 मॉडल मारुति विटारा ब्रेजा ZDI वेरिएंट जो कि डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ अब तक 67,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। यह एसयूवी भी पहले मालिक गाड़ी है और इसकी कीमत 6.48 लाख रुपए रखा गया है।
2016 मॉडल ब्रेजा पहली मालिक गाड़ी है, डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यह अब तक 77 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 6.08 लाख रुपए रखा गया है।
2018 मॉडल ब्रेजा VDI मॉडल इसकी कीमत 6.55 लाख रुपए रखी गई है, यह भी पहले मालिक गाड़ी है जो कि अब तक डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 67,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।
और अंतिम 2017 मॉडल ब्रेजा ZDI मॉडल इसकी कीमत 6.90 लाख रुपए रखी गई है। यह भी पहले मालिक गाड़ी है जो कि अब तक डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 58,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।
यह सभी गाड़ियां cadekho.com पर लिस्ट की गई है। इसके साथी यह सारी गाड़ियां कई खास परीक्षण चरणों को पार करने के बाद सर्टिफाइड किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Maruti Brezza का करने खेल खत्म आ गई शोरूम नई Tata Nexon facelift, नई लूक कहर ढाने को तैयार
ये भी पढ़ें:- घर ले जाए ब्रांड न्यू Maruti Alto 800 केवल 53 हजार की कीमत पर जल्दी करें, ये है बड़े फीचर्स
ये भी पढ़ें:- Maruti के चाहने वालों के लिए खुश खबरी, कंपनी ने दिया सुनहरा मौका, बड़ी छूट Wagon R पर