Maruti ने फिर से किया अपनी इस गाड़ी की रिकॉल सामने आई ये बड़ी चुनौती जानें सभी जानकारी

Maruti ने फिर से किया अपनी इस गाड़ी की रिकॉल सामने आई ये बड़ी चुनौती Maruti ने फिर से किया अपनी इस गाड़ी की रिकॉल सामने आई ये बड़ी चुनौती मारुति जो कि भारत की है जानी मानी और सबसे अधिक बिक्री करने वाली गाड़ी कार निर्माता कंपनी के रूप में आती है। मारुति नया साल 2022 मैं अपनी कई नई गाड़ियां को लॉन्च की है।

जो कि भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर भी रही हैं। इन्हीं सब में से एक नाम मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का भी आता है। मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा की 11,177 यूनिटों को रिकॉल किया है। या मारुति की तरफ से के जाने वाली तीसरी रिकॉल 1 महीने में होगी। कंपनी ने इससे पहले भी और दो बार रिकॉल की थी जिसमें कई अलग-अलग गाड़ियां भी शामिल थी।

Maruti ने फिर से किया अपनी इस गाड़ी की रिकॉल सामने आई ये बड़ी चुनौती
Maruti ने फिर से किया अपनी इस गाड़ी की रिकॉल सामने आई ये बड़ी चुनौती

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रिकॉल

मारुति ग्रैंड विटारा के 8 अगस्त 2022 से 15 नवंबर 2022 के बीच निर्मित 11,177 यूनिटों को रिकॉल किया है। ग्रैंड विटारा मारुति को नेक्सा डीलरशिप के तहत बेची जाती है।

कंपनी की तरफ से यह संदेह किया जा रहा है कि ग्रैंड विटारा के रियर सीट बेल्ट माल माउंटिंग पार्ट्स में संभावित खराबी हो सकती है, जो कि दुर्लभ मामलों में लंबे समय में ढीला हो सकता है और इसके कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकता है इन्हीं सब को देखते हुए मारुति ने रिकॉल को जारी किया है।

Maruti Grand Vitara
Maruti ने फिर से किया अपनी इस गाड़ी की रिकॉल सामने आई ये बड़ी चुनौती

मारुति सुजुकी ग्रैंड वितारा के मालिकों को निरीक्षण और प्रभावित भागो का परीक्षण करने के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप या फिर वर्कशॉप से संपर्क किया जाएगा यह सर्विस निशुल्क होगी।

इसे भी पढ़ें:- Jawa के इस मोटरसाइकिल को देखते ही हो जायेगा प्यार केवल 100 लोगों के लिए उपलब्ध

मारुति ने इससे पहले कब-कब रिकॉल किया था

मारुति सुजुकी ने पहली बार ही रिकॉल 18 जनवरी को की थी जिसके अंदर मारुति ने मारुति ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, बलेनो, एस्प्रेसो, अल्टो k10 और इको के 17,362 यूनिट ऑफ को दोषपूर्ण एयरबैग नियंत्रण के कारण रिकॉल किया था। यह रिकॉर्ड उन गाड़ियों के लिए था जोकि 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच में निर्मित की गई थी।

maruti grand vitara
Maruti ने फिर से किया अपनी इस गाड़ी की रिकॉल सामने आई ये बड़ी चुनौती

मारुति की तरफ से दूसरा रिकॉर्ड 6 दिसंबर को किया गया था जिसके अंदर मारुति की ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा, xl6 और सियाज कि 9,125 यूनिटों को फ्रंट सीट बेल्ट से संबंधित खराबी के कारण रिकॉल किया गया था। यह रिकॉल उन गाड़ियों के लिए था जो कि 2 नवंबर 2022 से 28 नवंबर 2022 के बीच में निर्मित की गई थी।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा मारुति की तरफ से आने वाली फ्लैगशिप में आती है। जो कि भारत में पॉपुलर और सेल्स में सबसे ऊपर रहने वाली गाड़ी है। इसकी कीमत आपको 10.45 लाख रुपए से 19.49 लाख रुपए एक्स शोरूम पड़ती है।

इसे भी पढ़ें:- Honda Activa Smart Key लॉन्च, मिलती है कार की तरह किलर फीचर्स मात्र इतनी कीमत पर।

इसे भी पढ़ें:- आ रही है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बेहतर फीचर्स के साथ दिल जीत लेगी।