Maruti  की ये तड़कती भड़कती Baleno मात्र 99 हजार रुपए में बना लीजिए अपना जाने क्या है डाउनपेमेंट

अगर आप 99 हजार की डाउनपेमेंट में कोई बेहतरीन गाड़ी खोज रहे हैं तो हम आपके लिए 99 हजार में मिलने वाली सबसे प्रीमियम हैचबैक की बात करने जा रहे हैं जो कि लगातार सेल्स में भी सबसे ऊपर रहती है। यह मारुति के बिक्री में एक अलग ही स्थान रखती है। इसने मारुति की बिक्री को हमेशा बढ़ाने के लिए योगदान दिया है।

Maruti Suzuki Baleno

हम बात कर रहे हैं प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आने वाली Maruti Suzuki Baleno जो कि आप मात्र 99 हजार की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं जिसके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Baleno डाउनपेमेंट

अगर आप इसकी मात्र 99 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं तो इसमें आपको 5 सालों के लिए 9.8% के बैंक रेट पर हर महीने में 13,549 रुपए की ईएमआई देनी होगी। वही आपको इसमें कुल अतिरिक्त मूल्य 1,72,281 रुपए की देनी होगी। अगर आप फाइनेंस के बारे में और अधिक डिटेल से जानकारी चाहते हैं तो अपनी शाखा से संपर्क करें।

Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno वेरिएंट और रंग विकल

बलेनो मैं आपको चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं सिगमा डेल्टा जेटा और अल्फा। रंग विकल्प की बात करें तो इसमें 6 रंगों में पेश हैं जिसमें कि आपका नेकसा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रेंडर ग्रे, स्प्लेंडिडी सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, लक्स बीज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक मिलता हैं। इसमें 318L का बूट स्थान मिलने वाला है।

Maruti Suzuki Baleno फीचर्स और सुरक्षा

Maruti Suzuki Baleno

इसे भी पढ़ें:- अपने सपनों की कार को लेने का समय आ गया है अभी ले जाए सिर्फ 1,00,000 लाख रुपए में यह गाड़ी दमदार माइलेज और फीचर्स के साथ।

फीचर्स में प्रीमियम गाड़ी में 9 इंच का टच स्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलने वाला है इसके अलावा गाड़ी में आपको अकरम का साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्पले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, बिना चाबी के इंट्री, और इंधन दक्षता को बढ़ाने के लिए इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी मिलता है।

वहीं सुरक्षा में  6 एयरबैग,ABS के साथ EBD,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,हील होल्ड असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी,रियर पार्किंग सेंसर्स और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।

इंजन विकल्प

हुड के नीचे इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर ड्यूल जेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 90ps की अधिकतम पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियर बॉक्स के साथ आता है। इसमें आपको सीएनजी का भी विकल्प मिलता है जिसमें की 77.49 पीएस की अधिकतम पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह विकल्प केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथी पेश है।

Maruti Suzuki Baleno

माइलेज की बात करें तो मैन्युअल ट्रांसमिशन में  22.35kmpl

आटोमेटिक में 22.49kmpl

सीएनजी में 30.91kmpl मिलता हैं

कीमत ओर प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत 6.56 लाखों रुपए से 9.83 लाख रुपए एक शोरूम से शुरू होती है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Altroz, Hyundai i20, Toyota Glanza से होता है।

इसे भी पढ़ें:- आ रही है Honda amaze की नई जेनरेशन कमाल के फीचर्स के साथ करेंगी मारूति की छुट्टी

इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 7 seater जल्द आ रही है Ertiga और innova का करने खेल खत्म, कम क़ीमत के साथ ज्यादा फीचर्स