Used Mahindra Bolero भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऐसी होती है जिसे कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। महिंद्रा बोलेरो की कीमत 10 लाख रुपए से 11 लाख रुपए ex-showroom तक जाती है। लेकिन कैसा हो जब आप इसे केवल ₹5 लाख रुपए की कीमत पर अपना बना सके। आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं। पुरानी इस्तेमाल की गई पहली ऑनर गाड़ियां इस स्थिति में बेहतर सीट होती है।
Used Mahindra Bolero एक अच्छा विकल्प बन जाता है अगर आपका बजट ₹5 लाख रुपए के अंदर है और आपको एक एसयूवी के साथ 7 सीटर गाड़ी भी चाहिए तब। महिंद्रा बोलेरो 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जोकि 75 पीएस की अधिकतम पावर और 210nm का टॉर्क जनरेट करती है, और यह इंजन विकल्प केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसे कोई ऑटोमेटिक का विकल्प नहीं मिलता है।
Used Mahindra Bolero
हमारे लिस्ट की पहली गाड़ी 2022 मॉडल की Mahindra Bolero है जो कि अब तक 55,666 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और यह डीजल इंजन के साथ एलपीजी में आती है और इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन मिल जाता है। यह गाड़ी पाली ओनर है जिसके डिमांडिंग कीमत ₹5 लाख रुपए है।
हमारी लिस्ट की दूसरी गाड़ी 2015 मॉडल बोलेरो है जो कि अब तक 70,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और यह केवल डीजल विकल्प में आती है। यह गाड़ी भी पहली ओनर गाड़ी है जिसकी कीमत 5.5 लाख रुपए रखी गई है।
इसे भी पढ़ें:- Toyota के इस गाड़ी का सीएनजी अवतार देख लोग हैरान, मारूति की लगी लंका
हमारे लिस्ट की तीसरी गाड़ी 4.7 लाख रुपए की है जो कि 2013 मॉडल है और यह गाड़ी अब तक 76,301 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। यह गाड़ी डीजल संस्करण और मैनुअल गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है यह गाड़ी भी आपको फर्स्ट ऑर्डर मिलने वाली है। सभी गाड़ियां रांची की है।
अगर आप इस कीमत से भी नहीं खुश हैं और आपकी कीमत ₹3 लाख रुपए है तो हम आपके लिए भी कुछ गाड़ियों की खोज किए हैं।
यह गाड़ी 2.95 लाख रुपए की कीमत पर आती है जोकि 2010 मॉडल है यह गाड़ी अभी तक 58,275 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, लेकिन यह गाड़ी आपको सेकंड हॉनर कि मिलने वाली है। यह सभी गाड़ी रांची स्थित है और आप इन सभी गाड़ियों को ऑनलाइन cardekho.com पर जाकर देख सकते हैं जिसका लिंक दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Bolero Neo special edition हुआ लॉन्च कम क़ीमत में ज्यादा फीचर्स ओर माइलेज का आनंद
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Bolero Neo Limited Edition मचा रखी है तबाही, फीचर्स देख फैन बोले क्या भोकाल है।