आ रही है अपडेटेड अवतार और इन नई फीचर्स के साथ Mahindra XUV 300, कीमत में भी परिवर्तन

भारत सरकार 1 अप्रैल से अपने नए नियमों को भारत में जारी करने वाली है जिसके तहत सभी कार निर्माता कंपनियों को अपनी गाड़ियों को RDE मानदंड के तहत अपनी गाड़ियों को अपडेट करनी है। सभी का निर्माता के इंजन bs6 2.0 के आधार पर होने चाहिए। सरकार की इस नए नियम से गाड़ी में अच्छा इंधन दक्षता, कम एनवीएच स्तर और बेहतर प्रदर्शन मिलता है जबकि उत्सर्जन को नियंत्रित रखने और वाहनों के प्रदूषण को भी कम करने में सरकार को मदद मिलने वाली है।

महिंद्रा भी अपनी गाड़ियों को अपडेट कर रही है। हाल ही में Mahindra XUV 300 की एक स्थाई छवि सामने आई है जिसमें की गाड़ी को bs6 2.0 के साथ अपडेट किया जा रहा है। जासूसी छवि में सामने आई गाड़ी ऑटोमेटिक संस्करण है क्योंकि इसके टेल गेट पर ऑटोशिफ्ट का  बैच देखने को मिला है।

Mahindra XUV 300

उम्मीद है कि इसे 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया गया है। 1.2 लीटर पेट्रोल में आपको 109 बीएचपी की अधिकतम पावर और 200nm का पिक टॉक मिलता है, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन में 115 बीएचपी की शक्ति और 300nm का पीक टॉर्क जनरेट गाड़ी करती है। यह इंजन विकल्प 6-speed मैनुअल और एएमटी यूनिट के साथ पेश किया जाने वाला है।

Mahindra XUV 300 अन्य अपडेट

अन्य अपडेट हम बात करें तो जैसे कि स्टैंडर्ड तौर पर इस सेगमेंट में जो गाड़ियों को अपडेट किया जा रहा है उसके साथ ही उसके सुरक्षा फीचर्स को भी अपडेट किया जा रहा है। इस नए नियम के तहत इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाने वाला है। आशा है कि इसी तरह के कुछ अपडेट को महिंद्रा एक्सयूवी 300 में भी देखने को मिलेगा।

Mahindra XUV 300

Mahindra XUV 300 कीमत

इसमें अपडेट के साथ इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी जहां पर अभी इसकी कीमत 8.41 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और टॉप मॉडल तक 14.07 लाख रुपए एक्स शोरूम पर जाती है। वही नए अपडेट में इसकी कीमतों में अभी आपको बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- Tata motors की गाड़ियों का लेने का है प्लान तो जरूर जानें क्या है नई कीमत और कितनी अधिक देने होंगे

इसे भी पढ़ें:- Tata Harrier ADAS booking हुई चालू, इन नए फीचर्स के साथ आई मार्केट में करने राज, कीमत बस इतनी