Mahindra XUV 300 facelift 2023 लॉन्च होने को तैयार, अब होगी नई फीचर्स और सुविधा से संपन्न जो करेंगी बड़ा धमाका बाजार में। महिन्द्रा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 300 को एक मिडलाइफ अपडेट देने जा रही है। नई XUV 300 में कई नई फीचर्स के साथ कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलने वाला हैं। इसके अलावा भी इसके फ्रंट और रियर में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
Mahindra XUV 300 facelift 2023 के बारे में
महिंद्रा जल्दी भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड xuv300 को लॉन्च करने जा रही है। फेसलिफ्ट xuv300 को पहली बार परीक्षण करते हुए देखा गया है जोकि पूर्ण रूप से छpलावरण के साथ ढका हुआ है। यह पहली स्पाई छवि है जिसमें की गाड़ी साफ साफ देखी जा सकती है हालांकि कोई डिजाइन संकेत सामने नहीं आते हैं।
फेसलिफ्ट एक्सयूवी 300 में आगे की तरफ नया संशोधित फ्रंट ग्रील के साथ नई एलइडी सेटअप हेड लाइट, फॉग लैंप है और डीआरएल मिलने वाला है उम्मीद है कि एक्सयूवी 700 के समान होगा। पीछे की तरफ भी नया टेल गेट, नया नंबर प्लेट हाउसिंग, और एक नया बंपर मिलने वाला है। इसके अलावा भी इसमें नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स भी पेश किए जाने वाले हैं।
हालांकि साइड प्रोफाइल ज्यादा परिवर्तन नहीं किए जाने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें:- Tata motors जल्द ही लॉन्च करने जा रही है ये 5 एसयूवी जिसे देख सभी है हैरान, आई खबर
Mahindra XUV 300 facelift 2023 इंटीरियर
अंदर की तरफ केबिन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है। नई फेसलिफ्ट 300 में बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कार्ड कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इसके अलावा भी 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सीटें, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टेरिंग व्हील पर फंक्शन इत्यादि मिलने वाला है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
हालांकि इंजन के नीचे कोई यांत्रिक परिवर्तन नहीं किए जाने की उम्मीद है। यह अपनी 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ संचालित होने वाला है जोकि 110 बीएचपी की शक्ति और 200nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा भी यह 1.2 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जोकि 130 पीएस की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा भी यह 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित है जोकि 117 पीएस की शक्ति और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
सभी इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- Ertiga और Innova का हुआ बहुत राज अब आ रही New Mahindra Bolero Neo 10 seater बस इतनी क़ीमत पर उपल्ब्ध
लॉन्च और प्रतिद्वंदी
महिंद्रा XUV 300 अगले साल लॉन्च करेगी, जब की इसका मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, Kia Sonet और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगी।
इसके अलावा भी जल्द ही टाटा नेक्सन और किआ सोनेट का मिडलाइफ अपडेट भी मिलने वाला है।
image source