Mahindra Thar waiting period अब करना होगा इतना लंबा इंतज़ार जान ले

Mahindra Thar waiting period India: Mahindra Thar की प्रतीक्षा अवधि अब भारतीय बाजार में इतनी लंबी हो गई है करना होगा आपको इतने समय का इंतजार। पढ़ें पूरी जानकारी। जबसे महिंद्रा ने अपनी RWD महिंद्रा थार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है तब से इसका छोटा इंजन भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पॉपुलर और सबसे अधिक प्रतीक्षा अवधि के साथ आती है।

Mahindra Thar waiting period India RWD 17 months

महिंद्रा थार की कीमत भारतीय बाजार में 10.54 लाख रुपए से शुरू होकर 16.77 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसमें फोर व्हील ड्राइव और रीयर व्हील ड्राइव दोनों की कीमत में शामिल है।

Mahindra Thar waiting period India रीयर व्हील ड्राइव की प्रतीक्षा अवधि

महिंद्रा ने थार का रीयर व्हील ड्राइव जनवरी 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और तब से यह काफी ज्यादा पॉपुलर और सबसे प्रतिक्षा करवाने वाली एसयूवी बन गई है। इसका मुख्य कारण है इसमें मिलने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन और कोई भी ऑफरोडिंग किट का ना होना, जिसके कारण से यह काफी सस्ती महिंद्रा थार बन जाती है।

Mahindra Thar 4wd

महिंद्रा थार रीयर व्हील ड्राइव की प्रतीक्षा अवधि भारतीय बाजार में अभी 17 महीनों की जल रही है जबकि इसके पेट्रोल के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग 1 महीने की है।

Mahindra Thar waiting period India 4WD प्रतीक्षा अवधि

थार 4WD की प्रतीक्षा अवधि की भारतीय बाजार में इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए एक बराबर है। पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए आपको एक एक महीने की प्रतीक्षा अवधि मिलने वाली है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

हुड के नीचे थार RWD में 1.5 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की जाती है जो कि 118 बीएचपी की शक्ति और 300 एनएम का टॉक जनरेट करती है, यही इंजन महिंद्रा xuv300 मैं भी देखने को मिलती है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है इसमें कोई ऑटोमेटिक गियर बॉक्स नहीं मिलता है।

वही महिंद्रा थार के 4WD वैरीअंट में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 2.2 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की जाती है। थार RWD मैं भी 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन की ही पेशकश की जाती है। इसमें 6-speed मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों मिलता है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :- 2023 Mahindra Thar New variant का जल्द होगा आगमन, कम कीमत में ज्यादा मजा

इसे भी पढ़े :- Mahindra Thar ने किया कमाल इतने कम साल में बेच डाली इतने यूनिट