Mahindra Thar RWD की कीमतों में हुआ परिवर्तन, अब देना होंगे इतने पैसे और लम्बी प्रतीक्षा अवधि। महिंद्रा ने भारत में अपने थार को 2020 में लॉन्च किया था, और लॉन्च होने के बाद से ही यह भारतीय बाजार में एक पॉपुलर ऑफ रोडिंग एसयूवी के साथ-साथ एक लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में भी जानी जाती है।
महिंद्रा थार की बिक्री हर महीने बढ़ती ही जा रही है इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन ऐसे बहुत ग्राहक है जोकि थार को केवल सड़कों पर ही दौड़ आते हैं, वे लोग ऑफ रोडिंग नहीं करते हैं, तो ऐसे में ऑफ रोडिंग के लिए अधिक पैसे देने का क्या मतलब होता है।
इन्हीं सब को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने थार का एक नया संस्करण रियल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ कुछ महीनों पहले ही भारतीय बाजार में लांच किया था, इसके अलावा भी इस नए संस्करण को एक नए इंजन के साथ पेश किया गया था। यह इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन था जोकि xuv300 से लिया गया था।
Thar RWD को जब भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था तो उस समय इसकी कीमत मात्र 9.99 लाख रुपए रखी गई थी, यह मात्र पहले लिमिटेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध था। पहले आओ पहले पाओ के नियम पर। लेकिन अब कंपनी इसकी कीमतों में इजाफा करने जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Nexon लेने का है विचार तो पहले जान ले ये बात, नहीं तो करनी पड़ेगा इतना इंतज़ार
कीमतों में बढ़ोतरी होने की एक खास वजह भारत सरकार की नई bs6 2.0 अपडेट का आना है।
Mahindra Thar RWD New price
महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी वेरिएंट की नई कीमत मैं 50,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, कीमतों में बढ़ोतरी मैनुअल एलेक्स वैरीअंट जबकि इसके फोर बाई फोर मैनुअल MT LX वेरिएंट में भी की गई है। कीमतों में बढ़ोतरी केवल डीजल इंजन में ही देखने को मिल रहा है। थार आरडब्ल्यूडी के मैनुअल एएक्स0 और ऑटोमेटिक LX AT वैरीअंट में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
1.5 लीटर डीजल मैनुअल एलएक्स वैरीअंट की पुरानी कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू होती थी, लेकिन अब 11.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।
Mahindra Thar RWD इंजन विकल्प
Thar RWD वेरिएंट में दो इंजनों का विकल्प मिलता है पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन जो कि 117 बीएचपी की शक्ति और 300nm का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन आता है जोकि थार 4×4 में भी दिया गया है। यह इंजन 152 बीएसपी की शक्ति और 320nm का टॉर्क जनरेट करती है, और यह 6-speed ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर और मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimny 5 door अप्रैल से हो रही है शुरु, इतने यूनिट की होगी प्रॉडक्शन
इसे भी पढ़ें:- 2023 grand vitara Black edition आ गई Tata की करने छुट्टी, इतनी कम कीमत पर पहुंची शोरूम