Mahindra Thar ने किया कमाल इतने कम साल में बेच डाली इतने यूनिट

Mahindra Thar: – Mahindra की तरफ से आने वाली सबके दिलों की धड़कन और युवाओं की जान Thar ने पुरे 1.5 साल पुरे कर लिए हैं। कंपनी ने डाटा साझा किया है, कंपनी ने बताया की थार ने 1,00,000 लाख यूनिटों की बिक्री को बार कर चुकी हैं। थार भारत में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था, ओर तब से महिन्द्रा थार लोगो के दिल ओर दिमाग़ पर ऐसा जादू किया हैं, की आज हर कोई एक बार Thar लेने की चाहत रखता हैं। थार को हार्ड टॉप, सॉफ्ट टॉप में पेश किया जाता हैं।

Mahindra Thar one lakh

आज थार 1 लाख की यूनिट की प्रॉडक्शन को पुरा कर चुकी हैं, ओर इस मौके पर महिन्द्रा ने इसे अपने फैसलिटी में अच्छे तरह से सेलिब्रेट भी किया है।

Mahindra Thar
Mahindra Thar

महिन्द्रा थार को जब लॉन्च किया गया था, तब ही थार में मात्र कुछ दिनों के अंदर ही 15,000 हज़ार से अधिक की बुकिंग को प्राप्त कर चुकी थीं। इसके अलावा लॉन्च से पहले ही 12 महीनों में ही 75,000 हज़ार की बुकिंग को हासिल करने में सफल रही हैं। ओर यहीं कारण है, की इसकी वेटिंग लिस्ट काफ़ी लम्बी होती हैं।

Thar अब 4WD, RWD, soft top और Hard top में उपल्ब्ध हैं।

Mahindra Thar features

थार में सुविधा के रूप में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले और स्मार्ट कॉनेक्टिवि की भी पेशकश की जाती हैं। इसके अलावा भी इसमें हालोजान हैडलैंप, क्रूज कंट्रोल, और एलईडी डीआरएल मिलता हैं। अन्य सुविधा में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, स्टेयरिंग व्हील पर कंट्रोल, पावर विंडो आदि मिलता है। आगे की ओर दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रीयर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मिलता हैं।

Engine

हुड के नीचे इसे तीन इंजन विकल्प के साथ संचालित किया जाता हैं। दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन। 4WD वेरिएंट में 2.0L पेट्रोल इंजन और 2.2L डीजल इंजन मिलता हैं। 2.0L में चार सिलैंडर 150बीएचपी की पॉवर और 300एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि 2.2L डीजल इंजन में 130बीएचपी की पॉवर और 300एनएम का टॉर्क देती हैं।

Mahindra Thar
Mahindra Thar

और RWD वेरिएंट में 1.5L डीजल इंजन जो की 118बीएचपी की शक्ति और 300एनएम का टॉर्क देती हैं। इसके अलावा इसमें 2.0L वाला ही पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। दोनों इंजनों में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, लेकिन RWD डीजल में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar की इतनी प्रतीक्षा अवधि की आपके उड़ जाएंगे होश, नई रिपोर्ट आई सामने

Mahindra Thar one million पर कंपनी ने क्या कहा

Mahindra Thar one million achievement

इस खास अवसर पर टिप्पणी करते हुए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटिड के अध्यक्ष ऑटो आटोमोटिव डिवीजन विजयनगर ने कहा, “ महिंद्रा थार की 100000 इकाइयों के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमें अविश्वसनीय रूप से गर्व है। यह एक एसयूवी है जिसने साहसी और जीवन शैली के प्रति उत्साही लोगों की कल्पना और दिलों पर समान रूप से कब्जा किया है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने Maruti की लगा दी लंका,Thar 5 door कमाल का हैं फीचर्स और कीमत सुन उड़ेगे सभी के होश

अन्य खबर

जल्द ही महिन्द्रा थार की BS6 2.0 अपडेट आने वाला हैं। इसके अलावा भी इसकी कीमतों में जल्द ही बढोतरी भी देखने को मिलने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें:- Force के इस ऑफरोडिंग एसयूवी के सामने तो Thar ओर jimny भी मांगती है पानी ऐसी है इसकी जहर लुक और रोड उपस्थिति

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar पर टूट पड़े है लोग मिल रही है भारी डिस्काउंट पहले आओ और पहले पाओ