Mahindra Thar EV होने वाली हैं इस date को लॉन्च, सामने आईं ये बड़ी खबर, मिलेगी ये खासियत

Mahindra Thar EV होने वाली हैं इस date को लॉन्च, सामने आईं ये बड़ी खबर, मिलेगी ये खासियत जानें क्या पुरी बात। महिन्द्रा 15 अगस्त को आयोजित होने वाली दक्षिण अफ्रीका में कार्यक्रम के दौरान महिंद्रा अपनी 5 डोर धार को लॉन्च ना करके वर्तमान धार का ही इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसके बारे में अभी तो कोई अधिकारिक जानकारी या किसी प्रकार की कोई छवि सामने नहीं आई। महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी स्कॉर्पियो एन पर आधारित एक पिकअप ट्रक और एक नया ट्रैक्टर प्लेटफार्म का अनावरण करने वाली है।

Mahindra Thar ev

Mahindra Thar Ev

महिंद्रा थार भारतीय बाजार में अपनी ऑफ़रोडिंग कैपेबिलिटी के लिए जानी जाती है, और कंपनी इस योग्यता को बनाए रखने के लिए भरपूर प्रयास करने वाली है। इलेक्ट्रिक धार में भी 4× का मजबूत सेटअप मिलने वाला है। हालांकि यहां पर एक दिलचस्प बात ही है कि कई 4wd इलेक्ट्रिक के विपरीत, जो दोहरी मोटर व्यवस्था का उपयोग करते हैं महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में केडी मोटर का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा भी इस बात की भी खबर फैल रही है कि नई इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार क्रेब स्टीर या क्रेब वॉक क्षमता के साथ आएगी जो कि इस सकरी स्थान में भी काफी आसान बना देता।
क्रेब वॉक 45 डिग्री के कौन पर घूम सकता है, इसके अलावा यह 360 डिग्री तक भी घूम सकता है।

Mahindra Thar EV Platform

महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे यह पता चल सके कि आपने इस पेट्रोल के समान ही बॉडी फ्रेम का इस्तेमाल करेगी या फिर एक नए प्लेटफार्म पर आधारित होगी। महिंद्रा वर्तमान में अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक नए प्लेटफार्म को विकसित करने के लिए कम कर रही है।

महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के बारे में अभी कुछ भी कहना ज्यादा सही नहीं है। इसे कॉन्सेप्ट को कितने वाट बैट्री पैक के साथ पेश किया जाएगा या फिर यह कितने किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी इसकी कोई उम्मीद नहीं है।

संभावना है कि 15 अगस्त से पहले इसके बारे में कुछ जानकारी सामने आएगी। इंतजार करें 15 अगस्त का ।

ये भी पढ़ें:- Maruti Jimny vs Mahindra Thar कोन कर सकती है बेहतर ऑफरोडिंग जान ले जल्दी

ये भी पढ़ें:- 5 Door Mahindra Thar की सामने आई नई जासूसी छवि लॉन्च से पहले हो रही है टेस्टिंग