Mahindra Scorpio N Z4 पहुंची डीलर यार्ड जल्द डिलिवरी होगी शुरू

कुछ खास बातें

  • Mahindra Scorpio N Z4 वेरिएंट की जल्द डिलेवरी होगी शुरू
  • Mahindra Scorpio N को June 2022 को लॉन्च किया गया था
  • Scorpio N ने केवल 1min के अंदर ही 25,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त की थी
  • Scorpio N को 5 वैरिएंट में पेश है
  • इसकी कीमत की शुरूआत 14.44 लाख रुपए हैं

Mahindra अपनी New Scorpio N Z4 वेरिएंट की जल्द ही डिलेवरी शुरू करने वाली हैं। Z4 वेरिएंट को भारत में पहली बार डीलर यार्ड में देखा गया है जो की PDI के लिए खड़ी थी। Mahindra Scorpio N एक बेहद ही लोकप्रिय एसयूवी है जिस ने केवल 1 में में 25,000 से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त की थी और 30min के अंदर इसने कूल 1 लाख से अधिक की बुकिंग मिली है। नई scorpio n 6 सीटर ओर 7 सीटर के विकल्प के साथ पेश हैं। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपए से 23.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हैं।

Scorpio N Z4 rear profile

जबकि अगर इसकी प्रतीक्षा अवधि की बात करें तो यह कुछ वैरीअंट के लिए 2 साल तक की प्रतीक्षा अवधि बता रही है इसका प्रमुख कारण सेमीकंडक्टर की कमी बताया गया है। स्कॉर्पियो एंड में स्कर्ट टॉप मॉडल जेड 8l वेरिएंट को सबसे अधिक धार्मिकता दे जा रही है जो कि आपको केवल 4 महीनों के अंदर ही डिलीवर कर दी जाएगी जबकि इसका अन्य वैरीअंट जेटकिंग जैकेट के लिए प्रतीक्षा अवधि 24 महीनों तक की है।

Mahindra Scorpio N Z4 variant

Scorpio N का Z4 वेरिएंट सबसे किफायती है। ओर इसे महिन्द्रा के डीलर यार्ड में PDI के समय कस्टमर ने अपने YouTube channel पर एक विडियो के माध्यम से शेयर किया है । Z4 मैन्युअल पेट्रोल की कीमत 13.49 लाख रुपए है जबकि इसका डीजल इंजन इस से 50,000 रूपये अधिक प्रिमियम है ।

Scorpio N Z4 tyre 17 inch

इसमें 2.2L चार सिलिंडर mHawk डीजल इंजन हैं जो की 203 bhp का पावर प्रदान करता है वहीं इसका 2.0L चार सिलिंडर mStallion इंजन है जो की 175bhp का पावर देता है यह दोनों इंजन Z4 वेरिएंट में उपलब्ध हैं। यह दोनों इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता हैं इसके साथ ही AWD का विकल्प है ।

Scorpio N Z4 variant features

Scorpio N Z4 features

फीचर्स में स्टील व्हील, हलोजन हैडलैंप, मैन्युअल एयर कंडीशनर और हीटिंग फंक्शन आता हैं। ओर एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम्स, स्टेयरिंग व्हील पर क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल मिलता है।

source

इसे भी पढ़ें:- Renault नए साल में बड़ा रही अपनी गाड़ियों की कीमत इतनी होगी कीमत जानें डिटेल्स

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Creta ASEAN NCAP crash test में मिला 5 स्टार रेटिंग