Mahindra Scorpio N price Hike:– महिंद्रा की गाड़ियां बहुत ही ज्यादा चर्चा में हमेशा बनी रहती हैं। इनकी गाड़ियां की प्रतीक्षा अवधि सबसे अधिक होती है। महिंद्रा वर्तमान में एसयूवी की सबसे ज्यादा मांग के कारण से प्रचलित है। इनकी गाड़ियां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय और के फायदे सिद्ध हो रही है।
इसी में 1 नाम महिंद्रा स्कार्पियो एन कभी आता है जोकि महिंद्रा की तरफ से सबसे बड़ी एसयूवी के रूप में पेश की जाती है। अब महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जहां पर अब आपको अपने जेब से इतने अधिक पैसे देने होंगे।
Mahindra Scorpio N price Hike
यह पहली बार नहीं है जब कीमतों में बढ़ोतरी की गई हो, इस से पहले भी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 1 साल के अंदर महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो इनकी कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी कर रही है। पहली बार 1.35 लाख रुपए की बढ़ोतरी महिंद्रा ने की थी।
अब कंपनी 51,299 रुपए की बढ़ोतरी कर रही है, अब आपको नई कीमतों के साथ महिंद्रा स्कार्पियो एन का शुरुआती वैरीअंट पेट्रोल मैनुअल 7 सीटर के लिए 13.06 लाख रुपए देने होंगे जबकि इसके टॉप वैरियंट डीजल 4WD 7 सीटर के लिए 24:51 लाख रुपए देने होंगे। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम इंडिया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में दो इंजन ऑफर किए जाते हैं, 2.2 लीटर डीजल इंजन जोकि 132 पीएस की शक्ति और 300nm का टॉर्क जनरेट कर दी है इसके अलावा भी 170 5ps की शक्ति और 400nm का टॉर्क भी वैरीअंट के आधार पर जनरेट करती है। इसके अलावा 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन आता है जोकि 203 पीएस की शक्ति और 380nm का टॉर्क जनरेट कर दी है। दोनों इंजनों में आपको 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है।
गाड़ी मैं आपको 4 वैरीअंट और सात रंग विकल में पेश किया गया है।
गाड़ी में कई बेहतरीन सुविधा और फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा गाड़ी में ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग इसको करके सुरक्षित गाड़ियों में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है।
इसे भी पढ़ें:- Top 10 cars discontinued April, मारूति, महिन्द्रा, टोयोटा, ह्युंडई और
इसे भी पढ़ें:- Force citiline 2023 भारत में हुई लॉन्च, अब अर्टिगा और इन्नोवा का खेल खत्म, क़ीमत सिर्फ इतनी