Mahindra Scorpio classic S5: महिंद्रा भारत की सबसे ज्यादा एसयूवी बिक्री करने वाली भारतीय कार निर्माता कंपनी के रूप में सामने आती है। महिंद्रा की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी में से स्कॉर्पियो क्लासिक का नाम सबसे ऊपर आता है।
महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक का लुक सभी एसयूवी से काफी ज्यादा अलग और भौकाली लगती है। फिलहाल महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक केवल दो वेरिएंट में उपलब्ध है, लेकिन अब कंपनी इसकी एक और नया मिड वैरीअंट पेश करने के लिए तैयारी कर रही है।
Mahindra Scorpio Classic S5 नया वेरिएंट
स्कॉर्पियो क्लासिक में केवल S और S11 2 वैरिएंट की पेशकश की जाती थी, लेकिन अब कंपनी S5 को बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए उतारने जा रही है। S5 इन दोनों वेरिएंट के बीच की दूरी को कम करने का काम करेगी। इसके अलावा भी लो बजट वाले ग्राहकों के लिए भी यह एक अच्छा वैरीअंट होने वाला है।
Mahindra Scorpio Classic S5 वेरिएंट में क्या मिलता है
सुविधाओं की बात करें तो कुछ समय पहले ही इसकी जासूसी तस्वीरें सामने आई है। इसमें की s5 अपने बेस वैरीअंट की तुलना में ज्यादा बेहतर लूक के साथ आती है, इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील, ब्लैक रूफ रेल्स, ग्लास ब्लैक आरबीएम कैंप, साइड में फुटस्टेप और बॉडी के रंग में ही बंपर मिलते हैं।
इसके अलावा केबिन की बात करें तो इसमें कुछ खास नहीं मिलता है, मैन्युअल एसी कंट्रोल, मैनुअल कंट्रोल होने वाली ORVM, पावर विंडो इत्यादि सुविधा मिलते हैं। यह वैरीअंट इंटीरियर के मामले में बेस वैरीअंट के समान ही है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar RWD अब हुई नए अवतार में लॉन्च कंपनी ने कर दिया इतना बड़ा बदलाव ग्राहक खुश
इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV700 electric 2024 की होगी लॉन्चिंग महिन्द्रा ने कर ली तैयारी फीचर्स की लंबी लिस्ट, 450km रेंज
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित यह इंजन 150 बीएचपी की शक्ति और 300 एनएम का टॉक जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar waiting period अब करना होगा इतना लंबा इंतज़ार जान ले
कीमत
कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, उम्मीद है कि जल्द ही इसकी कीमतों का खुलासा किया जाएगा। जहां तक कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है तो यह 70,000 रुपए या फिर ₹90,000 अधिक महंगा होने की उम्मीद है।