Mahindra Scorpio classic; महिंद्रा की भारतीय बाजार में गाड़ियां उपलब्ध है, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का डिमांड रहता है। वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.25 लख रुपए से शुरू होकर 17.50 लाख रुपये एक शोरूम तक जाती है। लेकिन हम आपको मात्र ₹3,00,000 में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक लेने का बेहतर विकल्प बताने वाले हैं।
हम बात कर रहे हैं पुरानी इस्तेमाल की गई Mahindra Scorpio classic जो की काफी अच्छी कंडीशन के साथ कम कीमत में उपलब्ध है। इसके साथ आप एक गाड़ी ड्राइविंग सिखाने के लिए लेने की सोच रहे हैं तो अभी महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक आपके लिए बेहतर विकल्प होने वाला है।
आज हम इस पोस्ट में आपको बेहतरीन 5 Mahindra Scorpio classic के बारे में बताने वाले हैं जो कि कम कीमत में उपलब्ध है। यह सभी गाड़ियां cardekho.com पर लिस्ट की गई है।
used Mahindra Scorpio classic
पहले नंबर पर 2013 मॉडल महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक है जो की दूसरी मालिक गाड़ी है, यह डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 90,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 3 लाख रुपए रखी गई है।
दूसरी 2012 मॉडल क्लासिक है जिसकी कीमत 4.30 लाख रुपए रखी गई है। यह पहली मालिक गाड़ी है जो कि अब तक 1.20 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।
तीसरा 2014 मॉडल स्कॉर्पियो s10 7 सीटर है यह भी पहली मालिक गाड़ी है जो कि अब तक 84635 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। यह भी डायरेक्ट ऑनर के द्वारा आपको दी जाने वाली है जैसे कीमत 5.75 लाख रुपए रखी गई है।
चौथे नंबर पर 2014 मॉडल स्कॉर्पियो VLX 2wd वेरिएंट है। यह भी पहली मालिक गाड़ी है जिसकी कीमत 5.30 लाख रुपए रखी गई है। डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इस गाड़ी ने अब तक 82 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।
और अंतिम 2014 मॉडल स्कॉर्पियो जिसकी कीमत 4.75 लाख रुपए रखी गई है। यह एसयूवी पहली मालिक गाड़ी है जो कि डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 75000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।
आप इन सभी गाड़ियों को cardekho.com पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Mahindra Bolero EV का होने वाला है धमाकेदार एंट्री, लगने वाली है सब की क्लास बेहतरीन रेंज और फीचर्स के साथ
ये भी पढ़ें:- मारुती की बड़ी चिंता आ रही है न्यू 5 door Mahindra Thar, भौकाल फीचर्स और 80 लाख वाली लुक के साथ
ये भी पढ़ें:- Maruti ओर Toyota को करने मार्केट से बाहर लॉन्च होने जा रही है New Mahindra Bolero 2024