कुछ खास बातें
- Mahindra Scorpio classic India army के लिए तैयार की जा रही है
- हाल ही में इंडियन आर्मी ने स्कोर्पियो क्लासिक की 1,470 यूनिट्स का ऑर्डर आया है
- इसे फोर व्हील ड्राइव 4WD के साथ दिया जा रहा है
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी को हाल ही में इंडियन आर्मी की तरफ से 1,470 स्कॉर्पियो क्लासिक यूनिटों की आर्डर आई है। इंडियन आर्मी अपने यातायात संसाधनों में अपग्रेड कर रही है। भारत में चल रहे हैं पड़ोसी देशों से विवाद ऑर रक्षा प्रणाली को मजबूत करना अहम भूमिका है। एक अन्य प्रमुख आवश्यकता अविश्वसनीय वाहन जो कि आर्मी कर्मियों और उनकी आपूर्ति को समय पर ले जा सके ऐसी गाड़ी उन्हें चाहिए थी जोकि अबे स्कॉर्पियो क्लासिक ने पूरी कर दी है।
स्कॉर्पियो क्लासिक आर्मी संस्करण को एक खुले वेयरहाउस में अनेकों की कतार में देखा जा सकता है जिसकी जासूसी तस्वीरें सामने आई है जिसका श्रेय rushlane मोटर वाहन उत्साही गणेश पगार को दी जाती है। धन्यवाद
Mahindra Scorpio classic India army
भारतीय सेना के लिए खास तौर पर तैयार की गई स्कॉर्पियो क्लासिक हरे रंग की है जोकि इंडियन आर्मी के वर्दी और अन्य सेना वाहनों मैं देखने को मिलती है। वही आमतौर पर स्कॉर्पियो क्लासिक घरेलू उपयोग के लिए कई रंग विकल्प में आती है जैसे कि गैलेक्सी ग्रे, रेड रेंज, डस्ट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नेपाली ब्लैक के साथ। जासूसी छवि बिना किसी छालावरण के सामने आई है जिससे कि इसका अधिकांश डिजाइन पता चलती है। इंडियन आर्मी स्कॉर्पियो क्लासिक का उपयोग गस्त और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए और कर्मचारियों की आवागमन के लिए कर सकती है।
Mahindra Scorpio classic India armyसंस्करण की तुलना में काफी अलग होने वाली है यह इंडियन आर्मी की तरह रगड़ रूप में आएगी, इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा जो कि इसे हर प्रकार के टैरेन में चलने के लिए उपयुक्त बनाता है। इसमें स्टैंडर्ड स्लेटेड ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएस, बॉडी क्लैडिंग और फंक्शनल रूप रेल्स मिलता है।
पीछे की तरफ इसमें वर्टिकल स्टेक्ड टेल लाइट्स के ऊपरी हिस्से को अब हटा कर काले पैनल से रिप्लेस कर दिया गया है। इसके अलावा पीछे की तरफ एक ट्रेलर हुक दिया गया है जो कि इंडियन आर्मी के भंडारण ट्रॉलीओं के साथ साथ चलने योग्य छोटे कैलिबर आर्टिलरी बंदूकें और अन्य सामान हथियार प्रणालियों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाएगा इसके अलावा पीछे की तरफ का 4WD का बेचिंग देखने को मिलता है।
Mahindra Scorpio classic India army इंटीरियर और फीचर्स
इंडियन आर्मी के लिए तैयार की गई स्कॉर्पियो क्लासिक सामान्य संस्करण के समान प्रतीत होता है, हालांकि इसमें इंडियन आर्मी के लिए कुछ अधिक उपकरण लगाया जाएंगे जो कि केवल इंडियन आर्मी व्हीकल में ही आते हैं। इसके अलावा इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी पंक्ति के लिए एसी वेंट्स, फॉक्स लेदर स्टीयरिंग व्हील और 12 वॉट का चार्जिंग सॉकेट मिलता है।
Mahindra Scorpio classic India army सुरक्षा
सुरक्षा में इसे महिंद्रा की तरफ से दो एयरबैग, कैलिपर्स स्टेरिंग, इंजन इमोबिलाइजर, एंटी थेफ्ट चेतावनी, स्पीड अलर्ट, और ड्राइविंग के दौरान ऑटो डोर लॉक्स दिया गया है। चुकीं यह गाड़ी स्पेशल तौर पर इंडियन आर्मी के लिए तैयार की जा रही है इसमें और अधिक सेफ्टी विकल्प पेश किया जाएगा ताकि यह आपने उपयोग के दौरान इंडियन आर्मी ऑफिसर को सुरक्षित रख सके।
Mahindra Scorpio classic India army इंजन विकल्प
इंडियन आर्मी में पेश की जा रही स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2 लीटर डीजल मोटर का उपयोग मिलता है जो कि 130 बीएचपी और 300एनएम का पिक टॉक जनरेट करती है। इसमें 6-speed मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि इसे स्पेशल तौर पर इंडियन आर्मी के लिए तैयार किया जा रहा है तो इसके इंजन में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है शायद इसकी इंजन को ट्यून किया जाएगा। इसके अलावा इसमें फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है जो कि आमतौर पर नागरिक स्कॉर्पियो क्लासिक में नहीं मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio classic 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी
इसे भी पढ़ें:- new mahindra scorpio classic 2022 की सभी छवि