कुछ महत्वपूर्ण बातें
- Mahindra Scorpio classic 2022 को नया Logo, नया अलॉय व्हील और क्लासिक का बैचिंग मिलता है
- New Scorpio classic मे 2.2L डीजल इंजन मिलता है जो की 130 bhp ओर 300 nm का पावर देता है
- New Scorpio classic 2022 आपको दो ट्रिम्स में ऑफर किया गया है S और S11
Mahindra ने अपनी पुरानी Scorpio को एक नया लूक के साथ पेश कर रही है। New Mahindra Scorpio classic 2022 के नाम से लॉन्च कर रही है। इसे Mahindra 20 अगस्त तक इसकी कीमतों का खुलासा करगी।
क्या क्या बदलाव हैं Scorpio classic 2022
न्यू स्कॉर्पियो क्लासिक के अपडेट में कॉस्मेटिक बदलाव शामिल है जैसे कि इसमें नए ग्रिल के साथ एक अपडेटेड फ्रंट पवरनी और महिंद्रा का नया लोगो logo मिलता है। फॉग लैंप के साथ नया डीआरएल, 17 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील और पीछे में 2014 मॉडल वाला एलईडी टेल लैंप के ऊपर वर्टिकल रिफ्लेक्टर मिलता है और साथ में क्लासिक classic का बैचिंग मिलता है।
Interior and features
न्यू Scorpio classic 2022 के केबिन मैं आपको स्टेरिंग पर लेदररेट रेप के साथ नया काला और बैच थीम मिलेगा। क्लासिक मैं 7 और 9 सीटों का भी विकल्प पेश किया गया है जिसमें पीछे की तरफ साइड फेसिंग सीट होंगी।
फीचर्स मैं आपको 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,फोन मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी क्रूज़ कंट्रोल पीछे की तरह ऐसी एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट परंतु आपको स्कॉर्पियो क्लासिक एस जोकि बेस स्पेक है उसमें केवल अनपेंटेड बंपर और थ्रेडिंग और 17 इंच स्टील व्हील के साथ हेड लैंप मिलता है
इंजन engine
अपडेटेड स्कॉर्पियो क्लासिक 2022 में आपको 2.2 लीटर डीजल इंजन का नवीनतम संस्करण मिलता है जैसा कि आपको महिंद्रा थार और नया scorpio n में दिया गया है। इसमें 132bhp और 300nm का पावर जनरेट करती है जबकि पहले वाला स्कॉर्पियो में 315nm का पावर जनरेट करती थी। कंपनी दावा करती है कि या इंजन पुराने वाले इंजन से 45 – 50 किलो हल्का है और ज्यादा fuel efficiency प्रदान करता है या 6-speed मैन्युअल गियरबॉक्स आता है इसमें नया और बेहतर सस्पेंशन सेटअप और बेहतर गतिशील ता के लिए बेहतर स्टेरिंग शामिल है
कीमत price
अपडेटेड स्कॉर्पियो की कीमतों का खुलासा आने वाले 20 अगस्त को किया जाएगा लेकिन आप इसे अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसका टैस्ट ड्राइव ले सकते हैं।
प्रतिद्वंदी compitater
New Scorpio classic के टक्कर में Hyundai create, Nissan kicks, Kia seltos, और Skoda kushaq शामिल है