Mahindra Scorpio classic: महिंद्रा भारतीय बाजार की चौथी सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है। इनकी गाड़ियां भारतीय बाजार में सबसे अधिक डिमांड में रहती है। महिंद्रा खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए बड़ी एसयूवी का निर्माण करती है, जो कि अपने भौकाल लुक और पावर के लिए जानी जाती है। जिसमें की एक नाम महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक का भी आता है। वर्तमान में स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.25 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है।
अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है, तो हम आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आए हैं, जिसकी सहायता से आप इसे आसानी से अपने घर लेकर जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं स्कॉर्पियो सेकंड हैंड की जो कि कई विश्वसनीय वेबसाइट पर कम कीमत में उपलब्ध है। आज हम इसी तरह की पांच बेहतरीन Scorpio classic के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिस की cardekho.com पर लिस्ट किया गया है।
Mahindra Scorpio classic Second Hand list
आगे निम्नलिखित तौर पर पांच बेहतरीन सेकंड हैंड स्कॉर्पियो क्लासिक के बारे में जानकारी दी गई है, जो कुछ काफी बेहतर कंडीशन और पहली मालिक गाड़ी है। नीचे बताई गई सभी गाड़ियां दिल्ली मैं उपलब्ध है।
2014 मॉडल स्कॉर्पियो VLX 2wd bs4 वेरिएंट पहली मालिक गाड़ी है, जो कि अब तक 83,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 4.80 लाख रुपए रखी गई है।
2014 मॉडल स्कॉर्पियो s4 वेरिएंट पहली मालिक गाड़ी है, जो कि अब तक 60,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और इसकी कीमत 6.35 लाख रुपए रखी गई है।
2015 मॉडल s4 वेरिएंट पहली मालिक गाड़ी है, जो कि अब तक 70,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और इसकी कीमत 6.90 लाख रुपए रखी गई है।
2016 स्कॉर्पियो s4 प्लस वेरिएंट पहली मालिक है जो कि अब तक 20,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और इसकी कीमत 7 लाख रुपए रखी गई है।
2017 स्कॉर्पियो s6 प्लस वेरिएंट जो कि अब तक 75,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और यह पहली मालिक गाड़ी है जिसकी कीमत 9.90 लाख रुपए रखी गई है।
ऊपर बताया ही सभी गाड़ियां cardekho.com पर लिस्ट की गई है।
Note: कोई भी सेकंड हैंड गाड़ी लेते समय आप उसे गाड़ी के बारे में पूर्ण रूप से जांच पड़ताल जरूर कर ले।
Mahindra Scorpio classic Price in India
वर्तमान में स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.25 लाख रुपए से 17.06 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है। इसके साथ ही कुछ में पहले ही इसकी कीमत में 25,000 के बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान में स्कॉर्पियो क्लासिक भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि के साथ आने वाली एसयूवी में से एक है।
ये भी पढ़ें:- Mahindra Bolero को खरीदना हुआ आसान, Alto के भाव में ले जाए घर, बस 3 लाख की कीमत पर
ये भी पढ़ें:- Mahindra Thar खरीदने का सपना हुआ साकार, बस 22,459 रुपए की किस्त की जरूरत, ये रही सारी जानकारी
ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV300 Facelift ने किया दिल गार्डन गार्डन, जबरदस्त फीचर्स से करेगी धमाकेदार एंट्री, हुंडई ओर टाटा की उड़ी नींद