आ रही है Mahindra New Pickup truck, सामने आईं पहली टीजर जल्द होगा अनावारण

आ रही है Mahindra New Pickup truck, सामने आईं पहली टीजर जल्द होगा वैश्विक अनावरण। महिंद्रा बहुत जल्द ग्लोबल स्तर पर अपनी नई पिकअप ट्रक को पेश करने जा रही है जिसका पहला टीजर को पेश किया गया है, जहां पर नई पिकअप ट्रक की कुछ छवियां सामने आई है। महिंद्रा इसे 15 अगस्त के शुभ अवसर पर अनावरण करने जा रही है।

Mahindra New Pickup truck

Mahindra New Pickup truck
Mahindra New Pickup truck

पेश की गई टीचर छवि में जो साफ-साफ देखा जा सकता है उसमें एक साइड फुट स्टेप और लंबवत स्टेकड टेल लैंप मिलता है। इसके अलावा भी पिकअप ट्रक में एक सनरूफ और एक खुला फ्लैट क्षेत्र दिखाई देता है जिसके अंदर बड़े-बड़े टायर्स रखे गए हैं। टीचर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इसे महिंद्र स्कॉर्पियो एन के आधार पर तैयार किया जा रहा है। ऊपर से देखने पर यह बहुत हद तक महिंद्रा स्कार्पियो एन ही लगती है।

हालांकि इसके अलावा कंपनी ने अन्य कोई जानकारी को साझा नहीं किया है। अगर यह महिंद्र स्कॉर्पियो एन ही है तो 2.2 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ ही संचालित रहने की उम्मीद है।

हालांकि भारतीय बाजार में पिकअप सैगमेंट काफी सीमित है। भारतीय बाजार में पिकअप ट्रक सेगमेंट काफी ज्यादा प्रचलित नहीं है। भारतीय बाजार में टोयोटा की Hilux और सुजुकी वी क्रॉस इस सेगमेंट में उपलब्ध है, जो की बेहतरीन ऑफ रोडिंग क्षमताओं के साथ आती है। हालांकि भारतीय बाजार में महिंद्रा की पिकअप ट्रक की बात करें तो वर्तमान में बोलोरो एकमात्र विकल्प है पिकअप ट्रक में जो की फोर बाई फोर सुविधा के साथ आती है, लेकिन इसका प्रयोग प्रीमियम गाड़ी के तौर पर नहीं किया जा सकता है, अगर महिंद्रा भारतीय बाजार के लिए नई पिकअप ट्रक को पेश करेगी तो उम्मीद है कि महिंद्र स्कॉर्पियो एन पर आधारित होगी।

Mahindra New Pickup truck लॉन्च

आधिकारिक तौर पर कार्य निर्माता कंपनी ने नई पिकअप ट्रक के बारे में जानकारी पर से कोई पर्दा नहीं उठाया है। उम्मीद है कि महिंद्रा इसे दक्षिण अफ्रीका में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर प्रदर्शित करेगी। इसके अलावा भी आने वाले कुछ दिनों में इसके बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें;- 5 Door Mahindra Thar की सामने आई नई जासूसी छवि लॉन्च से पहले हो रही है टेस्टिंग

ये भी पढ़ें;- Jimny की इन ऑफरोडिग कारनामों के सामने Mahindra Thar भी हो जाती है fail