N line का मजा लेना अब हुआ महिन्द्रा के इस गाड़ी में संभव, मिलेगी गजब की स्पीड और पूरा मजा। जी हां हम बात कर रहे हैं Mahindra XUV 300 Turbo sport की जिसे की कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। N line मॉडल की वह संस्करण होता है जिसमें की गाड़ी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर के और इंजन में अधिकशक्ति के साथ पेश करती हैं। अधिकतर N Line में रेड रंग का प्रयोग होता हैं महिन्द्रा की तरफ से भी एक ऐसी गाड़ी है जो की N Line में आती हैं।
Mahindra XUV 300 turbo sport Features फीचर्स और रंग
N line गाडियों में खास होती है उनमें मिलने वाली सुविधाओं जो की ग्राहकों को अलग ही लेवल पर ले के जाती हैं। इसे केवल दो रंग विकल्प मिलते है पर्ल व्हाइट (pearl white) और नपोली ब्लैक (Napoli Balck)।
XUV 300 W6 turbo sport फीचर्स में मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील, पावर स्टीयरिंग, अलॉय व्हील, पावर एक्सटीरियर रीयरव्यू मिरर, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलइडी हैडलाइट्स, एलईडी ट्यूबलाइट, एलइडी डीआरएल, पावर विंडो रियल, पावर विंडो आगे और क्रूज कंट्रोल इत्यादि मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- भारत की पहली electric 7 seater गाड़ी का हुआ आगाज आ रही है New Citroen C3 Aircross EV कीमत हैं इतनी
XUV 300 Turbo sport इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें 1197 सीसी इंजन के साथ संचालित होती है जो कि केवल मैनुअल के साथ आती है।यह इंजन 5000 आरपीएम पर 128.73 बीएचपी की शक्ति और 1500 से 3750 आरपीएम पर 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह 16.82 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देती है। यह रियल लाइफ माइलेज से अलग होती हैं।
XUV 300 Turbo sport कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 11.71 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है। आप ऐसी आपने नजदीकी शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं। N line खास तौर पर Hyundai ओर kia जैसे गाडियों में देखने के लिए मिलती है, लेकिन ये अब महिन्द्रा में भी मुमकिन हैं।
इसे भी पढ़ें:- आ रही है अपडेटेड अवतार और इन नई फीचर्स के साथ Mahindra XUV 300, कीमत में भी परिवर्तन
इसे भी पढ़ें:- Kia sonet 2023 facelift नए अवतार में होगी लॉन्च, XUV 300 और Tata Nexon को करेंगी इन फीचर के साथ बजार से बहार