Made in India Ertiga को मिला 360-degree camera देखे

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • Made in India Ertiga को Philippines international motor show में पेश किया गया है
  • Made in India Ertiga को 360-degree camera, powered tailgate है
  • Made in India Ertiga में 1.5L K 15B इंजन है

Maruti अपनी made in India Ertiga को Philippines के motor show में पेश किया है यह वही मारुति सुजुकी Ertiga है जो की भारत में अप्रैल में बिक्री में थी।जो मॉडल को Philippines में पेश किया गया है वो भारत से निर्यात किया जाता हैं। और इसे कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है

 Made in India Ertiga features

फिलीपींस इंटरनेशनल में पेश किया गया मॉडल बहुत हद तक भारत में पेस किया गया मॉडल के समान दिखाई पड़ता है बस इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है इसमें लेफ्ट हैंड ड्राइवर सेट एलॉय व्हील डिजाइन और वैकल्पिक बॉडी किट मिलता है

इसमें जो नजर आया है वह 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 360 डिग्री कैमरा बाकी सारे फीचर्स सामान्य ही हैं बस इसमें एक अतिरिक्त फीचर्स मिलता है जोकि भारत के एर्टिगा में उपलब्ध नहीं है एर्टिगा फिलिपिंस में पावर्ड टेलगेट दिया जाता है जो कि अभी तक अधिकांश एमपीबी का ऑफर नहीं किया गया है।

Made in India Ertiga powertrain

जो मॉडल भारत में फिलिपिंस में निर्यात किया जाता है उसमें पुराने वाले K 15B 1.5 लीटर इंजन का प्रयोग किया जाता है जोकि 4 स्पीड ऑटोमेटिक और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है या भारत में पहले फेसलिफ्ट अर्टिगा में पेश किया गया था।

भारत में वर्तमान एर्टिगा में 1.5 लीटर केक फैक्ट्री इंजन के साथ आता है या 5 स्पीड मैनुअल और6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसे मारुति स्मार्ट हाइब्रिड करती है।

image source

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलो और ज्वाइन करें