Hyundai की ये शानदार ओर लैक्जुअरी गाड़ी जल्द ही भारतीय बाजार में होगी लॉन्च जिसमें सुरक्षा भी अव्वल दर्जे की

हुंडई मोटर्स भारत की एक महत्वपूर्ण ऑटोमोबाइल में आती है। हुंडई की भारत में कई गाड़ी आती है और हुंडई ने हाल ही में अपनी नई FACELIFT grand i10 nios को भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। लेकिन हुंडई की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाली गाड़ी की बात करें तो यह Hyundai verna facelift 2023 होने वाला है।

हुंडई वरना फेसलिफ्ट 2023 को आने वाले कुछ महीनों में वैश्विक स्तर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा इसकी उम्मीद है वहीं इसके बिक्री इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। यह गाड़ी लुक और फीचर्स में भी सब का बाप होने वाला है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा सिटी, वॉक्सवैगन वर्ड्स और स्कोडा स्लाविया से होता है।

verna facelift 2023

Hyundai verna facelift 2023

हुंडई वेरना फेसलिफ्ट 2023 में कई कॉस्मेटिक और डिजाइन बदलाव के साथ एक नया केबिन के साथ-साथ नया इंजन विकल्प और कई एडवांस सुरक्षा सिस्टम के साथ होने वाली है।

नई हुंडई वरना बाहरी और आंतरिक के साथ एक क्रांतिकारी प्रस्थान करेगी इसमें सेंशुअल स्पॉर्टीनेस स्टाइलिंग मिलता है। इसका डिजाइन काफी हद तक अलांटा और सोनाटा जैसी सीडान से प्रेरित नजर आती है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है। जासूसी छवियों में से बड़े ग्रिल सिलेक्शन और एक स्लीक एलइडी हेडलैंप के साथ देखा गया था।

verna facelift 2023

इसके अलावा नई वरना में नया फ्रंट बंपर, फोग लैंप्स और इंडेक्स के साथ-साथ नया एलॉय व्हील, कनेक्टेड एलइडी टेल लैंप, स्पोर्टईयर कैरेक्टर लायंस और बोनट क्रीज अपडेटेड रियर बंपर मिलता है। यह आपको पुराने की तुलना में काफी ज्यादा आकर्षक प्रतीत होगी।

Hyundai verna facelift 2023 फीचर्स

verna facelift 2023

अगर हम इस नई आने वाली वरना के फीचर्स में बात करें तो यह पुराने की तुलना में एक लंबी लिस्ट के साथ आती है। इसमें आपको नया डैशबोर्ड के साथ एक बिल्कुल नई केबिन थीम देखने को मिलेगी जिसमें कि आपको एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी उपस्थित होगी। यह पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी। इसके अलावा भी इसमें कई तकनीकी आने की उम्मीद है जैसे कि 360 डिग्री कैमरा,फास्ट वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आगे की ओर वेंटिलेटेड सीट्स, पीछे में एसी वेंट्स आदि।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai ने लॉन्च की ये गाड़ी जो माइलेज के साथ फीचर्स में भी फूली लोडेड जानें कोन सा वेरियंट हैं value for money

Hyundai verna facelift 2023 सुरक्षा

सुरक्षा में यह पुराने वाले की तुलना में काफी अच्छा होने वाला है इसमें आपको 6 एयरबैग, हिल होल्डर एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और इसी के साथ इसमें एडवांस ड्राइव असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी होगा जिसमें कि आपको कई फीचर्स ऑफर किए जाएंगे जैसे कि लेन कीप एसिस्ट, आगे की टक्कर की चेतावनी, लेन बाहर जाने पर स्वचालित लेन के अंदर आना, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम इत्यादि होंगे।

Hyundai verna facelift 2023 इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें तीन इंजन का विकल्प मिल सकता है पहला 1.5 लिटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन जोकि 115 पीएस के अधिकतम पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन जोकि 115 पीएस और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसमें एक और छोटा इंजन विकल्प 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल आता है जो कि 120 पीएस और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

Hyundai verna facelift 2023 कीमत

ऐसी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जहां तक उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से अधिक प्रीमियम होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti की यह गाड़ी अब भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करेंगी बवाल निर्यात हुआ चालू

इसे भी पढ़ें:- Hyundai ioniq 6 crash test का चौंकाने वाली आंकड़े सामने आइए जाने गाड़ी ने कितने अंक प्राप्त किए हैं