Fortuner को छोड़ लोग अब खरीद रहे हैं इस कम कीमत वाली कार, ऐसा भौकाल, लोग देते हैं खुद साइड ऐसी है इसकी रोड उपस्थिति। भारतीय बाजार में एक ऐसी गाड़ी भी मौजूद है जो कि फॉर्च्यूनर को सीधी टक्कर देती है लेकिन कीमत उससे काफी कम है। हम बात कर रहे हैं नई रूप में सामने आई महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक की। इसे लोग प्यार से काला घोड़ा भी कहते हैं।
इसे लेने वाले लोगों की मार्केट में एक अलग ही पहचान होती है। आज हम इसी गाड़ी पर बात करने जा रहे हैं इसमें कौन-कौन सी फीचर्स और कौन सा इंजन मिलता है, जिसके लोग दीवाने हैं।
महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक फीचर्स
क्लासिक में आपको फीचर्स के रूप में फॉर्च्यूनर के बराबर ही सुविधाएं मिल जाती है, लेकिन उससे थोड़ी कम मिलती है। इसके फीचर्स में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एयूएस कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें आपको प्रोजेक्टर एलईडी हैडलाइट्स और एलईडी डीआरएल मिलता है। स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल भी दिया गया है। नई फैब्रिक कि सीट्स, क्रूज कंट्रोल, एयर कंडीशनिंग, स्टेरिंग टिल्ट, बिना चाबी के एंट्री फीचर्स आदि मौजूद है।
सुरक्षा में भी सुधार किया गया है अब यह पुरानी की तुलना में ज्यादा स्टेबल है, इसके अलावा इसमें आगे की और दो एयर बैग, एबीएस और रियल पार्किंग सेंसर और रियल पार्किंग कैमरा मिलता है। इसमें आपको एक नया डिजाइन किया गया एलॉय व्हील भी दिया गया है जो कि इसके लुक में चार चांद लगा देता है।
Fortuner को छोड़ लोग अब खरीद रहे हैं इस कम कीमत वाली कार का इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें आपको 2.2 लीटर डीजल इंजन mHawk का पेश किया गया है जोकि 3750 आरपीएम पर 12.07 वीएचपी की अधिकतम शक्ति और 1600 से 2800 आरपीएम पर 300nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स पेश किया गया है। गाड़ी के अंदर 60 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी भी मिलता हैं।
Fortuner को छोड़ लोग अब खरीद रहे हैं इस कम कीमत वाली कार का कीमत और प्रतिद्वंदी
इसे भारतीय बाजार में दो वैरीअंट में पेश किया गया है एस और S11 जिसमें S वेरिएंट की कीमत 12.64 लाख रुपए और s11 वेरिएंट में 16.14 लाख रुपए एक शोरूम तक जाती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हाई राइडर, मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से होती है।
इसे भी पढ़ें:- बहुत हुआ Maruti की हुकमत अब आ गई है Citroen C3 7 seater जो देगी इसे कड़ी टक्कर, इन फीचर्स के साथ
इसे भी पढ़ें:- आ गई 2023 Maruti Brezza का नया अवतार, अब मिलेगा और अधिक माइलेज और फीचर्स