New Year Offer KTM RC 200: नए साल में कुछ ही दिन बचे हैं। और इस नए साल में अगर हम कहें कि आप केटीएम आरसी 200 को आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं। तो यह जानकर आपको आश्चर्य होगा, जी हां दोस्तों इस नए साल में मोटरसाइकिल कंपनियां अपने-अपने बाइको पर डीलरशिप के आधार पर ऑफर निकलती है। जिसमें केटीएम ने भी अपने बाइको के कुछ सेगमेंट पर ऑफर पेश की है। इस ऑफर के तहत EMI में छूट दी जा रही है। इसके बारे में हम आगे आपको बताने जा रहे हैं।
KTM RC 200 On Road Price
केटीएम आरसी 200 भारत में दो वेरिएंट के साथ पेश की जाती है जिसमें पहले वेरिएंट RC 200 GP एडिशन की कीमत 2,43,881 रुपए और दूसरी वेरिएंट RC 200 स्टैंडर्ड की कीमत 2,52,008 रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। केटीएम आरसी 200 एक स्पोर्ट बाइक है। जिसमें शानदार राइडिंग अनुभव मिलता है। इस गाड़ी में आपको 199.5 सीसी का इंजन मिलता है। इस गाड़ी का कुल वजन 160 किलोग्राम है। और इसमें 13.7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
KTM RC 200 EMI Plan
केटीएम आरसी 200 को इस New Year खरीदने के लिए अगर आप इसमें 50,000 रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं। तो यह आपको 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से मात्र 7,324 रुपए प्रति महीने के EMI Plan पर मिल जाएगी। इसके बाद केटीएम आरसी 200 को आप अपना हकीकत बन सकते हैं। लेकिन ध्यान दें यह EMI Plan आपके डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी केटीएम डीलरशिप से संपर्क करें।
KTM RC 200 Features
केटीएम आरसी 200 की सुविधा में आपको इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश की जाती है। जिसमें इसके डिजिटल डिसप्ले पर आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दर्शाए जाते हैं।
KTM RC 200 Engine
केटीएम आरसी 200 के अगर इंजन की बात करें तो इसमें आपको 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 10,000 आरपीएम पर 24.6bhp की शक्ति और 8,000 आरपीएम पर 19.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इस मोटरसाइकिल के साथ आप 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सफर कर सकते हैं।
KTM RC 200 Suspensions and brakes
केटीएम आरसी 200 के सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर 43mm WP एपेक्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ WP एपेक्स – मोनोशॉक के द्वारा इस गाड़ी को निलंबित किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके आगे की पहियों पर 320mm 4 पिस्टन कैलीपर्स के साथ डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 230mm सिंगल पिस्टन कैलिपर्स के साथ डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। वहीं इसके सुरक्षा सुविधा में डुएल चैनल ABS और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सुविधा मिलती है।
Also Read This:- New Year Offer: अब सबके पास होगा Honda SP 125, कंपनी ने निकाली धमाकेदार ऑफर, मात्र 5999 रुपए में ले जाए घर
Also Read This:- New Year Offer Yamaha MT 15 ने किया बवाल, अब लेने का सपना होगा साकार, बस इतनी किस्त पर ले जाए घर