KTM Duke 2024 अब नए रूप में होगी लॉन्च लीक हुई लॉन्च से पहले सारी जानकारी

KTM Duke 2024 अब होने जा रही है नई रंग रूप के साथ लॉन्च, लेकिन इसे से पहले सामने आई सारी जानकारी। ऑस्ट्रेलिया बाइक निर्माता कंपनी ने अपनी ड्यूक का 2024 संस्करण से पर्दा उठा दिया है, इस भारी भरकम कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें नए हार्डवेयर के साथ नई फीचर्स और बेहतरीन इंजन विकल्प भी प्रदान किए गए हैं। हालांकि इसे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाने वाला है।

आज हम इस पोस्ट में 2024 केटीएम ड्यूक के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

KTM Duke 2024 डिजाइन

KTM Duke 2024
KTM Duke 2024

आगामी केटीएम ड्यूक 390 में कई खास परिवर्तन हमें देखने को मिलता है इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए नया बॉडीवर्क के साथ पेश किया गया है, जबकि और अधिक बोल्ड दिखाने के लिए नए हेडलैंप और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन अधिक शार्प और मस्कुलर रखा गया है। इसका पिछला भाग भी काफी ज्यादा रोमांचक बनाया गया है पीछे की तरफ कोई बॉडी पैनल नहीं है और संशोधित अप फ्रेम पूरी तरह से खुला है। इसके अलावा नई नारंगी और काले रंग विकल्प के साथ बाइक सड़क पर एक अलग ही छाप छोड़ने वाली है।

KTM Duke 2024 इंजन स्पेसिफिकेशन और हार्डवेयर

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है, इसे एक नया स्टील टेल्सफ्रेम, एक प्रेशर हाई कास्ट अल्युमिनियम सब फ्रेम, WP से एक ऑफसेट मोनोशॉक और एक नया घुमावदार स्विंगआर्म मिलता है। इसे एक नए मिश्र धातु के पहियों के साथ संचालित किया जाने वाला है, जिसके साथ महंगे टायर्स भी पेश किए जाएंगे। ब्रेकिंग के लिए सामने की ओर 320 mm डिस्क और पीछे की तरफ 240 mm रोटर ब्रिक्स मिलते हैं।

इसके साथ ही इसे डुएल चैनल एबीएस, कॉर्निंग एबीएस, सुपर मोटो एबीएस जैसे फंक्शन मिलते हैं।

बाइक को संचालित करने के लिए 399 cc लिक्विड कूल्ड इंजन पेश किया गया है जो की 44 बीएचपी की शक्ति और 39 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ संचालित की जाती है। यह पुरानी इंजन की तुलना में और ज्यादा शक्तिशाली और तेज रफ्तार से दौड़ने के लिए तैयार की गई है, जो की काफी बेहतर प्रदर्शन देने वाला है।

इसे तीन ड्राइविंग मोड़ के साथ पेश किया जाता है जिसमें की रेन, स्ट्रीट और ट्रैक शामिल है।

ये भी पढ़ें:- आ गई नई लूक के साथ TVS Raider 125 2023 , 5,500 रुपए की कीमत पर ले जाए घर

KTM Duke 2024 फीचर्स

सुविधाओं में इसे एक बेहतर 5 इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसके अंदर आपको रीडिंग मोड के साथ कई बेहतरीन सुविधा दी गई है। इस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की तकनीकी के साथ भी पेश किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, नोटिफिकेशन अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। फीचर्स की तुलना में यह पुराने से काफी ज्यादा हाईटेक और एडवांस है।

KTM Duke 2024 लॉन्च

इसे सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Next generation KTM RC 390 के जासूसी तस्वीरें आई सामने, ये रही इसके स्टाइल से लेकर फीचर्स तक कि जानकारी

ये भी पढ़ें:- KTM 200 Duke हुई लॉन्च , 200 cc का इंजन बहुत ही जबरजस्त कमाल कर रहा है

ये भी पढ़ें:- इसके सामने तो बुलेट भी लगती है फीकी KTM Duke 390 2024 जल्द लॉन्च को तैयार अपनी इस लुक के साथ

ये भी पढ़ें:- आ रही है KTM automatic transmission वाली बाइक, दिलचस्प इंजीनियरिंग के साथ यह होगी कीमत

ये भी पढ़ें:- New Yamaha YZF–R3 और MT–03 प्रदर्शन के लिए पहुंचे भारत होगी लॉन्च, इस फीचर्स और कीमत के साथ, यह रही रिपोर्ट