New Year Offer अब होगा KTM Duke 125 खरीदने का सपना पूरा, बस इतने रुपए की जरूरत, ऐसे मिलेगी

New Year Offer KTM Duke: केटीएम 125 ड्यूक की दीवानगी भारत में सबसे अधिक देखी जाती है। इसको लेकर भारत में लड़के सहित लड़कियां भी पागल रहती है। इसके कातिल लुक के कारण इसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।‌ इसे पसंद करने में लड़कियां भी सबसे आगे हैं। अगर आप भी इस New Year में खरीदने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हम केटीएम ड्यूक 125 की सबसे बेस्ट EMI Plan लेकर आए हैं। जिससे आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

आज हम इस पोस्ट में आपको केटीएम 125 ड्यूक की फीचर्स, कीमत, New Year Offer EMI Plan और इंजन से लेकर इसकी पूरी विशेषताओं को इस पोस्ट में डिटेल से बताने वाले है।

KTM Duke 125
KTM Duke 125

KTM Duke 125 On Road Price In India 

केटीएम 125 ड्यूक भारत में केवल एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 2,05,290 रुपए ऑन रोड दिल्ली की है। केटीएम 125 ड्यूक काफी शानदार और आकर्षक लुक मोटरसाइकिल है इसमें आपको 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।और इस गाड़ी का कुल वजन 159 किलोग्राम है। 

New Year Offer KTM Duke 125 EMI Plan

केटीएम 125 ड्यूक को खरीदने के लिए अगर आप 50,000 की डाउन पेमेंट करते हैं तो यह आपको 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से बस 5,867 रुपए कि प्रत्येक महीने की EMI Plan के साथ मिल जाएगी। इसके बाद आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह EMI Plan आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। 

KTM Duke 125
KTM Duke 125

KTM Duke 125 Milage

केटीएम 125 ड्यूक 124.7 सीसी पावरफुल मोटर द्वारा संचालित है इसके साथ आपको 40 किलोमीटर पर लीटर तक करता है माइलेज मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के साथ आपको शानदार माइलेज के साथ-साथ शानदार राइडिंग का अनुभब मिलता है। लोग इसे अपनी पहली पसंद के रूप में राइडिंग के लिए खरीदते हैं। 

KTM Duke 125 Features

केटीएम 125 ड्यूक के अगर फीचर्स की बात करें तो उसके साथ आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश की जाती है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। 

KTM Duke 125
KTM Duke 125 Features

KTM Duke 125 Engine

केटीएम 125 ड्यूक को पावर देने के लिए इसमें 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड BS6 OBD 2 अनुरूप पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 9,250 आरपीएम पर 14.3bhp की शक्ति और 8,000 आरपीएम पर 12nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इस मोटरसाइकिल के साथ आप 112 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड में सफर कर सकते हैं। 

KTM Duke 125 Suspensions and brakes

केटीएम 125 ड्यूक हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर 43mm WP USD सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है वहीं पीछे की तरफ WP मोनोशॉक के द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके आगे की पहियों पर 300mm डिस्क और पीछे की पहियों पर 230mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके सुरक्षा सुविधा में आपको एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और डुएल चैनल ABS की सुविधा मिलती है। 

Also Read This:- Royal Enfield classic 350 ने मचाया धमाल, गजब के लूक और पॉवर के साथ इतनी सस्ती किस्त पर ले जाए घर

Also Read This:- New Year Offer Royal Enfield Bullet 350, गोली के रफ्तार से ले जाए घर, बस इतने रुपए की जरूरत