2024 KTM 990 Duke कावासाकी का कचुंबर बनाने आ रही है बवाल लुक और धुआंधार फीचर्स के साथ, करेगी मार्केट में राज 

2024 KTM 990 Duke Features: इटली की मिलान में चल रहे EICMA शो में केटीएम मोटरसाइकिल ने अपने सेगमेंट के सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल केटीएम 990 ड्यूक को प्रदर्शित किया है। जहां से इसकी फीचर्स और अन्य सारी जानकारी सामने आई है। इस मोटरसाइकिल में कई आकर्षक फीचर्स और स्टाइलिश लुक को शामिल किया गया है। जो इसे सबसे अलग और मार्केट में सभी मोटरसाइकिल को पछाड़ने में कामयाब होगी। 

2024 KTM 990 Duke Features

2024 केटीएम 990 ड्यूक में बिल्कुल एक नया एलईडी हेडलाइट को शामिल किया गया है जो आकर्षक लुक के साथ रात को दिन में बदलने की काबिलियत के साथ आता है। यह लाइट ऑटो डमिंग जैसे टेक्नोलॉजी के साथ में आती है। जो स्वचालित रूप से तीव्रता में परिवर्तित हो जाती है।  

2024 केटीएम 990 ड्यूक के अन्य फीचर्स में एक शानदार 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है। जिसमें एक चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट C टाइप अलग से मिलती है। इसके अलावा इसमें KTM कनेक्ट मोबाइल ऐप की सहायता से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम को इसके डिस्प्ले पर प्राप्त किया जा सकता है। इसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, इंजन गेज, आरपीएम मीटर, ABS इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

2024 KTM 990 Duke
2024 KTM 990 Duke

2024 KTM 990 Duke Design

2024 केटीएम 990 ड्यूक में एक नया आक्रामक एलईडी लाइट और आधुनिक बॉडी वर्क के साथ आकर्षक डिजाइन मिलता है। जो एक नए ब्लैक और ऑरेंज पेंट थीम के साथ पेश जा रही है। इसके अलावा इसमें एक पूरी तरह से नए प्रेम के साथ विकसित किया गया है। जो इसे हल्का बनाने के लिए इसमें एक एल्युमिनियम डाइकस्ट सबफ्रेम का प्रयोग किया जाता है। केटीएम ड्यूक को सामने से देखने पर यह बहुत ही भयावक नजर आता है। इसमें दोहरी प्रोजेक्टर हैंडल का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी खतरनाक लुक प्रदर्शन करता है। 

2024 KTM 990 Duke Engine

2024 केटीएम 900 ड्यूक को पावर देने के लिए इसमें 947 सीसी डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 9,500 आरपीएम पर 127bhp की अधिकतम शक्ति और 6,750 आरपीएम पर 76nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें असिस्ट क्लच जैसे टेक्नोलॉजी का लाभ मिलने की संभावना है।  

2024 KTM 990 Duke
2024 KTM 990 Duke

2024 KTM 990 Duke Suspension and brakes

2024 केटीएम 990 ड्यूक के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें पांच स्टेप एडजेस्टेबल 5 स्टेप एडजेस्टेबल 45mm WP एपेक्स USD कांटा, रिबाउंड और संपीड़न समायोज्य और पीछे की तरफ WP एपेक्स शॉक, रिबाउंड और स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टेबलके द्वारा इस गाड़ी को संभाल गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर 4 पिस्टन कैलिपर्स के साथ 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 2 पिस्टन कैलिपर्स के साथ 220mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके सुरक्षा सुविधा में डुएल चैनल ABS ट्रेक्शन कंट्रोल और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे टेक्नोलॉजी को पेश की गई है। 

2024 KTM 990 Duke
2024 KTM 990 Duke

2024 KTM 990 Duke Launch Date

2024 केटीएम 990 ड्यूक की लॉन्चिंग को लेकर भारत में इसकी लांचिंग की संभावना बहुत कम है। इसके लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल इसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा अगर बात करें इससे भारत को लेकर तो यह 2025-2026 के अंत तक लांच की जा सकती है।  

Also Read This:- Bajaj Pulsar N160 के नए मॉडल ने मचाया घमासान, TVS से लेकर KTM तक, सब सदमे में 

Also Read This:- TVS Apache RTR 160 खरीदने का सही समय, हर महीने 4,415 रुपए देकर ले जाए ये सस्ती स्पोर्ट बाईक 

Also Read This:- Honda SP 125 को ले जाय घर 3,207 रुपए की आसन किस्त पर, जल्दी करें केवल सीमित समय के लिए