केटीएम जल्द अपनी एक और बाइक KTM 1290 Super Duke को लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी की स्टाइल, डिजाइन फीचर्स को देखकर आपको इसके दीवाने होने से कोई नहीं रोक पाएगा। और आप खुद भी अपने आप को नहीं रोक पाएंगे। इसकी तस्वीर सामने आई है। जर्मन लक्ज़री मोबिलिटी ब्रांड, Brabus ने एक बार फिर एक और सीमित-संस्करण मोटरसाइकिल बनाने के लिए हाथ मिलाया है जो ऑस्ट्रियाई ब्रांड के प्रमुख उत्पाद, 1290 सुपर ड्यूक आर पर आधारित होने जा रही है Brabus 1300 R के रूप में नामांकित है यह मोटरसाइकिल केवल दुनिया भर में सिर्फ 290 इकाइयाँ ही उपलब्ध है।
2023 Brabus 1300 R के नए अपडेट में आपको दो रंग विकल्प में उपलब्ध होगी जिसमें एक सुपर ब्लैक और स्टील ग्रे कलर शामिल है। यह दोनों कलर वैरीअंट के लिए 145 यूनिट प्रोडक्शन तक ही सीमित रहेगी। इसके अलावा मोटरसाइकिल में मोटरसाइकिल में फोर्ज्ड ब्रेबस मोनोब्लॉक जेड व्हील्स, कार्बन बॉडी एलिमेंट्स और एक बेस्पोक सीट मिलेगी। और इसकी सीट का स्टाइल डिजाइन “क्रेस्ट” सिलाई पैटर्न का उपयोग किया गया है।
इसके पहिये की डिजाइन को देखे तो इसमे मोनोब्लॉक जेड लाइटवेट में नौ-स्पोक डिज़ाइन मिलता है। और प्लेटिनम ब्लैक पेंट फिनिश के साथ बहुत ही ज्यादा लुभाबना है।
मोटरसाइकिल में एक विशिष्ट हेड लाइट बेहद लुभावना और स्टाइलिश के रूप में पेश किया गया है। जिसमे मोटरसाइकिल एक विशिष्ट हेडलाइट मास्क, एक एक्सपोज़्ड-कार्बन साइड फेयरिंग, एयर स्कूप में ब्रेबस सिग्नेचर स्ट्राइप्स, और पुन: डिज़ाइन किए गए साइड पैनल और एयर डक्ट्स इसके डिजाइन के नीचे KTM 1290 Super Duke R EVO लिखी हुई होगी। मोटरसाइकिल ऑस्ट्रियन रोडस्टर के ईवीओ संस्करण पर आधारित है, यह WP APEX सेमी-एक्टिव सस्पेंशन तकनीक के साथ आती है। सेमी-एक्टिव सस्पेंशन छह मोड्स के साथ आता है – कम्फर्ट, स्ट्रीट, स्पोर्ट, ट्रैक, एडवांस्ड और ऑटो।
KTM 1290 Super Duke इंजन
KTM 1290 Super Duke के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1301 सीसी वी-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर पेश किया गया है। जो कि सिक्स स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसके इंजन 9500 आरपीएम पर 177.5bhp का आउटपुट पावर और 8000 आरपीएम पर 114nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें डबल पाइप स्लिप ऑन एग्जास्ट सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ इसमें दो सैलेंसर दिया गया है।
इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको CNC-मशीनीकृत उपकरण में एक ट्रिपल क्लैंप, समायोज्य फ्रंट ब्रेक और क्लच लीवर, समायोज्य फुट पेग, और जलाशय और तेल टैंक कैप मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- KTM Duke 390 राइडरो का पहला पसंद को अब लेना हुआ आसान मात्र 1,00,201 रुपए के डाउन पेमेंट पर यह गाड़ी आपका।
इसे भी पढ़ें:- तैयार हो जाए जल्द आ रही है नए अवतार में Bajaj Chetak Electric Scooter मिलेगा इतना रेंज बस इतनी कीमत पर।