कोई नही है मुकाबले में KTM 125 Duke के सामने, मिलता है भौकाल लुक के साथ भयंकर फीचर्स, घर ले जाएं बस 6,244 रुपए में 

KTM 125 Duke EMI Plan: प्रीमियम बाइक निर्माता केटीएम भारत में कई बेहतरीन मोटरसाइकिल को पेश करती है। जिसमें इसकी सेगमेंट की सबसे ज्यादा फेमस केटीएम 125 ड्यूक है। जिसका क्रेज भारत में काफी ज्यादा देखने को मिलता है। इसे खरीदने के सपने अक्सर लोग देखा करते हैं। क्योंकि इस मोटरसाइकिल में आपको भयंकर वाला लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ शानदार राइडिंग अनुभव मिलता है।  

आज हम इस पोस्ट में आपको केटीएम 125 ड्यूक के बेहतरीन EMI Plan के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप इसे आसान किस्तों में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। साथ ही आज हम इस पोस्ट में आपको इसके फीचर्स, कीमत और इसके अन्य विशेषताओं के बारे में भी बताने वाले हैं। इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरे पढ़ने की जरूरत है। 

KTM 125 Duke On Road Price

केटीएम 125 ड्यूक भौकाल लुक के साथ पेश की जाने वाली राइडिंग मोटरसाइकिल है। इसे भारत में केवल एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। ड्यूक 125 की कीमत 2,05,290 रुपए ऑन रोड कीमत है। यह प्रीमियम रेंज की मोटरसाइकिल है जिसे राइडिंग के शौकीन लोग खरीदना पसंद करते हैं। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 159 किलोग्राम है और इसके साथ 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है।  

KTM 125 Duke
KTM 125 Duke
AspectFeatures
On-Road PriceINR 2,05,290
Weight159 kg
Fuel Tank Capacity13.4 liters
DisplayFull Digital Color TFT Display
Engine Type124.5cc Single-Cylinder Liquid-Cooled Engine
Transmission6-Speed Gearbox
Power Output14.3 bhp @ 9,250 rpm
Torque12 Nm @ 8,000 rpm
Top Speed120 km/h
SuspensionFront Telescopic Fork, Rear Monoshock
Braking SystemSingle-Channel ABS, Single-Disc Brake (Front and Rear)
Highlight

KTM 125 Duke EMI Plan

केटीएम 125 को आप मात्र 6,244 के किस्त पर खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं, इसके लिए आपको 40,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने होंगे, जो आपको 3 साल के कार्यकाल पर 12% की ब्याज दर से मिलेगी। आप प्रत्येक महीने 6,244 रुपए को 3 साल तक जमा कर के इसे अपना बना सकते हैं। पर ध्यान दें यह EMI Plan आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग हो सकते हैं। इससे ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। 

KTM 125 Duke
KTM 125 Duke

KTM 125 Duke Features

केटीएम 125 ड्यूक के सुविधा सूची में इसके साथ एक फुली डिजिटल कलर टीएफटी डिस्पले मिलता है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स इंडिकेट किया जाता है।  

KTM Duke 125 Engine

ड्यूक 125 के परफॉर्मेंस के कार्य को करने के लिए इसमें 124.5 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करने में मदद करती है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जुड़ा हुआ है। इसके पावर में 9,250 आरपीएम पर 14.3 बीएसपी की शक्ति और 8,000 आरपीएम पर 12nm का ट्रक जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।  

KTM Duke 125 Brakes

ड्यूक 125 के हार्डवेयर और ब्रेकिंग के कार्यों को संभालने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है। वहीं इसके ब्रेकिंग की कार्यों को करने के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों प्रयोग पर सिंगल डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।  

Also Read This:- KTM 250 Duke खरीदना चुटकियों का खेल, बस 40 हजार दे कर ले जाएं घर  

Also Read This:- 2024 Top 5 Bike जिसे देखने के बाद आपका मन बदल जाएं, इसे खरीदने के लिए, मिलता है माइलेज के साथ फीचर्स की भरमार