Kia sonet X Line 2022 लॉन्च हो गया देखें

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • Kia sonet X line लॉन्च हो गई है
  • Kia sonet X line की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपए हैं ex showroom
  • New X line में इंटेरियल में नया सेज डुअल टोन अपहोलस्ट्री दिया गया है
  • आप इसकी बुकिंग kia की डीलरशिप पर या फिर ऑनलाइन कर सकते हैं

Kia ने भारत में अपनी kia sonet का kia sonet X line को पेश कर दिया है new kia sonet X line में कई नए परिवर्तन देखने को मिलते हैं इसमें बाहरी और अंदर की तरह कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है

Kia sonet X line exterior (बाहरी और)

sonet X line में बाहरी और आपको एक नया पेट मेट ग्रे है जो चारो तरफ़ कंट्रास्टिंग ग्लास ब्लैक एक्सैट के साथ काफी अच्छा लगता है इसके ग्रिल फॉग लैंप सराउंड और विंग मिरर कैप को नए ग्लास ब्लैक रोड में फिनिश किया गया है

अलॉय व्हील

Sonet X line में 16-inch का एलॉय व्हील मिलता है जो की काले और सिलवर रंग में आता है, यहां पर आकर्षित करता है विंडो लाइन के साथ क्रोम ट्रिम और क्रोम डोर हैंडल मेड ग्रे सीड के साथ कंट्रास्ट के साथ अच्छे से दिया गया है, वही पीछे में टेलगेट पर X line का बेजिंग दिया गया|

Kia sonet X line interior (अंदर की ओर)

आपको sonet X line में अंदर की ओर upholstery और डोर के लिए एक नया dual tone कलर दिया गया है जिसे kia splendid sage कहा जाता है splendid sage और बेंज कलर का संयोजन है जो की बाहरी ओर दिया गया है,वही इसके डैशबोर्ड पर ऑल ब्लैक पुराने वाले को ही दिया गया है इसके अलावा X line में स्टेयरिंग सीटो और दरवाजों के पैड पर नारंगी सिलाई है और एक नया ब्लैक हेंडलाइटर भी मिलता है वही sonet के उपकरणों के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं किया गया है

interior

लेकिन टॉप मॉडल GTX+ trim पर X line आधारित है इसलिए इसमें नया sunroof ,हवादार सीटे, 10.25 inch touchscreen, uvo connected car tech ,LED headlamps, drive modes, front parking sensors आदि है

Kia sonet X line Safety

Sonet X line में सुरक्षा में 6 air bag front parking sensors esc traction control और बहुत कुछ मिलता है

also, read Renault festive limited edition को लॉन्च कर दिया है kwid, Kiger, triber में

Kia sonet X line Engine

Sonet X line में 1.0 L turbo petrol इंजन मिलता है जो कि 120bhp का पॉवर जनरेट करता है वही दूसरा 1.5 L डीजल इंजन मिलता है जो की 115bhp पॉवर जनरेट करता है

लेकिन X line में केवल automatic gearbox के साथ पेश किया गया है जिसका अर्थ है की पेट्रोल वाले में 7 Speed DCT gearbox और वही डीजल इंजन में 6 Speed torque converter मिलता है

Kia sonet X line Price

Sonet X line की शुरुआती कीमत 13.39 लाख से शुरू होती है जो की 1.0 L turbo petrol का है वही डीजल वाले की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रूपये से शुरू होती है kia sonet X line केवल टॉप मॉडल GTX + में ही उपलब्ध होगा

Note: – sonet X line की कीमत और समान GTX+ की कीमतो में अंतर केवल 20000 रूपये का है ex showroom

Kia sonet X line Competitor

Sonet X line के टक्कर में Maruti Suzuki Breeza और Hyundai venue, Toyota urban cruiser, Mahindra XUV 300, Nissan magnate, Renault Kiger और tata Nexon है।