Kia Seltos X line 2023: kia motors जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई seltos को लॉन्च करने जा रही है, इस 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता हैं। Kia Seltos Facelift मुख्य रूप से Hyundai creta, Toyota hyryder, Maruti Grand virata जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती हैं। नई आने वाली फेसलिफ्ट Kia Seltos में कई नई एडवांस सुरक्षा सिस्टम के साथ कई नई तकनीकी फीचर्स मिलने वाले हैं।
इसके अलावा भी कंपनी इसका X line को भी तैयार कर रही है, जो की ठीक इसके बाद लॉन्च किया जा सकता हैं। Seltos Facelift वैश्विक बाजार में बिक्री के लिए 2022 से ही उपलब्ध है।
Kia Seltos X line 2023
भारतीय सड़कों पर किया सेल्टोस फेसलिफ्ट x-line का परीक्षण करते हुए देखा गया है। गाड़ी को आगे और पीछे की ओर ब्लैक कवर के साथ ढका गया है, जिसके कारण से इसके डिजाइन के बारे में कुछ ज्यादा स्पष्ट बातें सामने नहीं आती है। लेकिन इसमें आगे की ओर अपडेटेड ग्रील मिलने वाली है जो कि पहले की तुलना में ज्यादा बड़ी और एक नए मेष पैटर्न के साथ आएगी। एलईडी डीआरएल, और हेड लैंप का आकर भी उसी तरह का रहने वाला है। फ्रंट बंपर को संशोधित सेंट्रल एयर इनटेक और फॉग लैंप एंक्लोजर के साथ नया डिजाइन मिलने वाला है।
पीछे की तरफ ध्यान दे तो ज्यादा बदलाव पीछे की तरफ मिलने वाली है। रीयर में एक नया वर्टिकल टेल लैंप्स मिलने वाले हैं जो कि एक लाइट बार के माध्यम से एक छोर से दूसरे छोर तक रहने वाली है। इसके अलावा भी पीछे की तरफ नई डिजाइन परिभाषा के साथ टेललैंप डुएल टोन फिनिश के साथ होगा, रिफ्लेक्टर, फॉक्स स्किट प्लेट और 17 इंच के मिश्र धातु के नए डिजाइन वाले पहिए भी मिलने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio Classic S5 का हुआ आगाज अब कम कीमत में मिलेगी पूरी इज्जत
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar RWD अब हुई नए अवतार में लॉन्च कंपनी ने कर दिया इतना बड़ा बदलाव ग्राहक खुश
Kia Seltos X line 2023 फीचर्स
फीचर से बात करने से पहले एक बार केबिन की तरफ रुख करते हैं। केबिन में इसको नया दो कनेक्टेड स्क्रीन लेआउट मिलने वाला है जिसमें की एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा टच स्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम पर काम करने वाला है। इसके अलावा भी वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कार कनेक्टिविटी की तकनीकी भी मौजूद होगी।
अन्य हाईलाइट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पतला सा एसी वेंट्स, आगे की और हवादार सीटें, 360 डिग्री कैमरा और ADAS तकनीकी मिलने वाली है।
Kia Seltos X line 2023 इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे वर्तमान किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों की पेशकश ऑटोमेटिक और मैनुअल गियर बॉक्स में की जाती है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपनी 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन को बंद किया है। कंपनी अब 1.4 लीटर के स्थान पर 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन की पेशकश की योजना बना रही है। आपको बता दूं कि यही इंजन हुंडई वरना के साथ भी पेश किया गया है।
इसे भी पढ़ें:- Tata nexon facelift की इस फीचर्स को देख महिंद्रा और ह्युंडई के भी छूटे पसीने जल्द ही होगी लॉन्च
Kia Seltos X line 2023 लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को जुलाई या अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट एक्स लाइन की कीमत में भी एक बहुत बड़ा बढ़ोतरी देखने को मिलने वाला है।