Kia Seltos Facelift की कीमतों का हो गया खुलाशा इस फीचर्स के लिए देने होंगे इतने पैसे आ गई सारी रिपोर्ट सामने। किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई जेनरेशन Seltos की कीमतों का खुलासा कर दिया है। kia Seltos भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट के अंदर पेश की जाती है। इसके अलावा भी इसमें ADAS जैसी बेहतरीन सुविधा को भी ऑफर किया जाता है।
Kia Seltos की बुकिंग मात्र एक दिन में 13,424 यूनिट की हो गई थी।
Kia Seltos Facelift price list
नीचे इसकी कीमत के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है ट्रिम और इंजन विकल्प के आधार पर।
वेरिएंट | 1.5-लीटर पेट्रोल एमटी | 1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी | 1.5-लीटर डीजल iMT | 1.5-लीटर डीजल एटी | 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल iMT | 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी |
एचटीई | 10.89 लाख रुपये | – | 11.99 लाख रुपये | – | – | – |
एचटीके | 12.09 लाख रुपये | 13.59 लाख रुपये | – | – | – | |
एचटीके+ | 13.49 लाख रुपये | – | 14.99 लाख रुपये | – | 14.99 लाख रुपये | – |
एचटीएक्स | 15.19 लाख रुपये | 16.59 लाख रुपये | 16.69 लाख रुपये | 18.19 लाख रुपये | – | – |
एचटीएक्स+ | – | – | – | – | 18.29 लाख रुपये | 19.19 लाख रुपये |
जीटीएक्स+ | – | – | – | 19.79 लाख रुपये | – | 19.79 लाख रुपये |
एक्स-रेखा | – | – | – | 19.99 लाख रुपये | – | 19.99 लाख रुपये |
Kia Seltos Facelift फीचर्स
सुविधाओं की बात करें तो यह अब तक की इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुविधा और सुरक्षा ऑफर करने वाली एसयूवी बन जाती है। सुविधाओं की लिस्ट में एक दोहरी स्क्रीन 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजीटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है, इसके अलावा गाड़ी में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्प्ले, स्मार्ट कार कनेक्टिविटी, एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, आगे की तरफ हवादार सीटें, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम लेदर सीट्स आदि मिलती है।
वहीं सुरक्षा सुविधा में से ADAS तकनीकी मिलती है जिसके अंदर आपको लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, आगे और पीछे टक्कर से बचाव, ट्रैफिक चेतावनी, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, रीयर क्रॉस ट्रैफिक कलर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप एसिस्ट जैसे कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स है। इसके अलावा भी गाड़ी में 6 एयर बैग, ABS के साथ EBD, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी मिलती है। गाड़ी में सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर की सुविधा भी पेश की गई है।
Kia Seltos Facelift इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्प का प्रयोग किया जाता है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 6 स्पीड मैनुअल और सीबीटी गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है, यह इंजन 115 बीएचपी की शक्ति और 144 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक के साथ संचालित है, यह इंजन विकल्प 110 बीएचपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
अंतिम 160 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें:- Hyundai Creta EV इलेक्ट्रिक car की जाने लॉन्च होने की डेट, अब इंतजार ख़तम हुई
Kia Seltos Facelift प्रतिद्वंदी
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai creta, Volkswagen taigun, Skoda Kushaq, Toyota hyryder, Maruti Suzuki Grand virata, Honda Elevate जैसी गाडियों से होती हैं।
ये भी पढ़ें:- Toyota hyryder price Hike अब आपको अपने जेब से इतने अधिक पैसे खर्च करने होंगे
ये भी पढ़ें:- मारुति और ह्युंडई का करने दांत खट्टे लॉन्च हुई नई Volkswagen virtus GT plus MT, जाने नई कीमत