Kia Seltos Facelift Milage का खुल गया सारा पोल, इतनी देती है माइलेज की घूम जायेगा माथा

Kia Seltos Facelift Milage का खुल गया सारा पोल, इतनी देती है माइलेज की घूम जायेगा आपका माथा। किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही अपनी तीसरी जेनरेशन किया Seltos facelift को भारतीय बाजार में उतार दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 10.18 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। आप इसकी बुकिंग ₹25000 की टोकन राशि के साथ ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर ऑफलाइन अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

हम इस पोस्ट में इसके तीनों इंजन विकल्प के माइलेज के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

Kia Seltos Facelift Milage

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos Facelift

Seltos को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, इसके अलावा seltos तीन वेरिएंट और टेक लाइन के अंदर पांच ट्रिम्स पेश की जाती है,

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की चार ट्रिम में पेश की जाती है, यह इंजन विकल्प 133 बीएचपी की शक्ति और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है साथ में यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित है। मैन्युअल ट्रांसमिशन में ARAI द्वारा प्रमाणित रेंज 17 kmpl का है जबकि CVT के लिए 17.7 kmpl का है।

दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 158 बीएचपी की शक्ति और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स के साथ संचालित है। ARAI का माइलेज इसके आईएमटी गियरबॉक्स के लिए 17.7kmpl का है जबकि डीसीटी के लिए 17.9kmpl का है।

1.5L डीजल इंजन जो की इसके सभी रेंज में उपलब्ध हैं। यह इंजन 114 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क देती है। ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज इसके आईएमटी गियरबॉक्स के लिए 20.7kmpl का हैं, जबकि इसके आटोमैटिक के लिए 19.1kmpl का हैं।

Seltos facelift अभी सबसे ज्यादा फीचर्स और सुरक्षा की पेश कश करने वाली एसयूवी हैं, इस सैगमेंट में। इसका मुकाबला

ये भी पढ़ें:- Kia Seltos की कट्टर विरोधी Honda Elevate Mileage का खुल गया पोल, इतनी देती हैं माइलेज

ये भी पढ़ें:- 2024 Hyundai Creta का सामने आ गया पहला छवि इस तरह के डिजाइन के साथ होगी पेश